Hindi NewsBihar Newspatna metro first time run with 40 kilometer per hour speed

पहली बार 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी पटना मेट्रो, तीन स्टेशनों की हुई जांच

संक्षेप: संरक्षा आयुक्त ने सबसे पहले डिपो का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद डिपो के यार्ड में लगी मेट्रो में सभी अधिकारी सवार होकर एलिवेटेड मार्ग के लिए निकले। जहां मेट्रो सबसे पहले न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन पहुंची।

Wed, 17 Sep 2025 07:39 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटना
share Share
Follow Us on
पहली बार 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी पटना मेट्रो, तीन स्टेशनों की हुई जांच

पटना मेट्रो के परिचालन को लेकर रेड लाइन के तीन स्टेशनों का मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने मंगलवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी से जीरोमाइल और जीरोमाइल से भूतनाथ तक मेट्रो पहली बार 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। इस दौरान सभी मानकों पर जांच की गई।

सीएमआरएस जल्द ही पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को रिपोर्ट सौंपेंगे। मेट्रो रेल के संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने मंगलवार को मेट्रो डिपो, रॉलिंग स्टॉक (मेट्रो ट्रेन) और प्राथमिक कॉरिडोर के तीनों स्टेशनों का विस्तार से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रॉलिंग स्टॉक, स्टेशन सुविधाओं एवं डिपो के हर एक बिंदु की गहनता से समीक्षा की और सुरक्षा, संरक्षा और परिचालन मानकों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में सभी अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर; क्या है मांग
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इसके बाद उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई। इसमें नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सह पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह, अपर प्रबंध निदेशक अभिलाषा शर्मा सहित पटना और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारी थे। बैठक में संरक्षा आयुक्त गर्ग ने कहा कि जन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। मेट्रो संचालन प्रारंभ करने के लिए सभी सुरक्षा और परिचालन प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन अनिवार्य है। परियोजना के प्रत्येक चरण योजना, निर्माण, संचालन और अनुरक्षण में सुरक्षा को प्राथमिकता में रखें। सभी हितधारकों के बीच संपूर्ण समन्वय हो।

तीनों स्टेशनों की भी हुई गहनता से जांच

संरक्षा आयुक्त ने सबसे पहले डिपो का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद डिपो के यार्ड में लगी मेट्रो में सभी अधिकारी सवार होकर एलिवेटेड मार्ग के लिए निकले। जहां मेट्रो सबसे पहले न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन पहुंची। यहां संरक्षा आयुक्त ने स्टेशन पर पटरी और प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। इसके बाद जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रत्येक स्टेशन पर लगभग आधे घंटे तक ट्रेन रुकी।

ये भी पढ़ें:बिहार में 40 हजार टीचरों का वेतन क्यों अटका? दुर्गा पूजा से पहले सैलरी मुश्किल
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।