Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Maner Ganga Sand Mining Gangwar four injured in firing including Karia Rai

बालू की कमाई पर गंगा किनारे गैंगवार, गोलीबारी में करिया राय समेत चार घायल

  • पटना के मनेर में गंगा किनारे बालू लदी नावों से रंगदारी वसूलने को लेकर दो गैंग के बीच भारी गोलीबारी हुई है जिसमें करिया राय समेत चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस के हाथ एक ही घायल लगा है। बाकी घायल को साथी लेकर भाग गए।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 06:47 AM
share Share

नीतीश सरकार बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए इनामी योजनाओं का ऐलान कर रही है लेकिन बालू माफिया पर कोई असर नहीं हो रहा है। पटना के मनेर में लोदीपुर बाजार इलाके में गंगा किनारे सोमवार की रात गैंगवार में नामी बदमाश करिया राय समेत चार लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं। करिया राय गोली लगने के बाद भी भागने में कामयाब रहा है। गैंगवार का कारण बालू लदी नावों से रंगदारी वसूली को लेकर दो गुटों के बीच का झगड़ा है। पुलिस को घायल लोगों में सिर्फ एक आदमी मिल पाया है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गैंगवार में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। पुलिस और एफएसएल टीम ने घटना की जगह की बारीकी से जांच की है।

मिली जानकारी के अनुसार लोदीपुर ब्यापुर का दो गुट गंगा नदी में बालू लदे नावों से रंगदारी मांग रहा था। दो गुट के लोगों के रंगदारी मांगने से दोनों गैंग आमने-सामने हो गया और फिर अचानक दोनों तरफ से गोलियां चलने लगी। एक गुट देवनाथ उर्फ करिया राय और एक भट्ठा के मुंशी विनय कुमार को गोली मारने के लिए खदेड़ने लगा तो दोनों ने भट्ठा के एक कमरे में छुपकर जान बचाई। दूसरे गैंग ने कमरे पर बाहर से ही जमकर गोलियां दागी जिसमें विनय और करिया राय को गोली लग गई है। विनय ने भागकर जान बचाई जबकि करिया राय लापता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरे गैंग के भी दो लोगों को गोली लगी है जिन्हें उनके साथ ले गए। 

बिहार में अवैध बालू खनन को लेकर आपस में भिड़े माफिया, सैकड़ों राउंड फायरिंग; 15 पोकलेन मशीनें फूंकी; इलाके में दहशत

थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि घटना में कुछ लोग जख्मी हैं। एक जख्मी का इलाज कराया जा रहा है जबकि लापता घायलों का पता लगाया जा रहा है। डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह विनय कुमार पुलिस के पास पहुंचा और बताया कि सोमवार की रात गंगा के किनारे एक भट्ठा पर ये लोग पार्टी कर रहे थे कि कुछ लोग आकर गोलियां बरसाने लगे। विनय ने पुलिस को बताया है कि गोलीबारी में करिया राय को भी गोली लगी है। हालांकि पुलिस को शक है कि गोली लगने की घटना एक्सीडेंट भी हो सकती है।

अवैध खनन की खबर देने पर सरकार इनाम देगी, ट्रैक्टर पर 5000, ट्रक पर 10 हजार, इस नंबर पर सूचना दें

करिया राय बालू के गोरखधंधे में बदनाम नाम है। वह अवैध तरीके से बालू ढोने वाले नाविकों से रंगदारी वसूलता  है। करिया राय का इस रंगदारी के लिए इलाके के सागर गैंग से झगड़ा चलता रहता है। करिया पर कई क्रिमिनल केस पहले से दर्ज हैं। ताजा घटना को भी करिया और सागर गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा माना जा रहा है।

बताते चलें कि राज्य सरकार ने अवैध खनन की गोपनीय सूचना देने पर आम लोगों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। सरकार ने कहा है कि अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर की सूचना देने पर पांच हजार रुपए जबकि ट्रक या बड़ी गाड़ी की खबर देने पर दस हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें