ट्रेन कैंसिल होने पर भड़के यात्री, पटना-बक्सर पैसेंजर रोकी; एक घंटे बाधित रहा पटना-मुगलसराय रूट
पटना-आरा पैसेंजर बीते कई दिनों से कैंसिल होने के चलते गुस्साए यात्रियों ने दानापुर के सदीसोपुर स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पटना-बक्सर पैसेंजर को एक घंटे तक रोके रखा। जिसके चलते पटना-मुगलसराय रूट काफी देर बाधित रहा।

दानापुर मंडल के सदीसोपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों को जमकर हंगामा किया। (63262) पटना- बक्सर पैसेंजर को एक घंटे तक रोककर रखा। जिसके चलते पटना-मुगलसराय रूट काफी देर तक बाधित रहा। जिससे ट्रेनों का आवागमन भी काफी प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि पटना-आरा पैसेंजर बीते कई दिनों से कैंसिल चल रही है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी के विरोध में यात्रियों ने पटना-बक्सर पैसेंजर को एक घंटे रोके रखा
जिसके चलते श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत तीन पैसेंजर ट्रेनें बाधित हुईं, और आरा स्टेशन पर खड़ी रहीं। रेल प्रशासन से लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। इस दौरान बिहटा और आरा स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत 4 लोकल ट्रेन घंटों खड़ी रहीं। रेल प्रशासन से लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। दरअसल इस रूट पर एक ही लोकल ट्रेन चलती है।
लोगों का कहना है कि बिना सूचना दिए पटना-आरा पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।