Hindi NewsBihar NewsPappu Yadav wife Ranjeet Ranjan says we are living separately after death threat from Lawrence Bishnoi gang
डेढ़-दो साल से हम अलग रह रहे हैं; पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई विवाद से रंजीत रंजन ने पल्ला झाड़ा

डेढ़-दो साल से हम अलग रह रहे हैं; पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई विवाद से रंजीत रंजन ने पल्ला झाड़ा

संक्षेप: पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद पत्नी रंजीत रंजन ने उनके बयान से किनारा कर दिया है। कांग्रेस सांसद रंजन ने कहा कि वह पप्पू यादव से अलग रह रही हैं। उनके बयान से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

Wed, 30 Oct 2024 06:21 PMपीटीआई नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने पर सियासी पारा गर्माया हुआ है। इस बीच उनकी पत्नी एवं कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने बड़ा बयान दिया है। रंजन ने बुधवार को कहा कि उनका पप्पू यादव के बयान से कोई लेना-देना नहीं है। वे लोग बीते डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं। उनके बीच काफी मतभेद भी हैं। साथ ही उनका राजनीतिक करियर अलग-अलग है। बता दें कि मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की हत्या के बाद पूर्णिया सांसद ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। इसके बाद लॉरेंस गैंग की ओर से फोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। फिर पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने बुधवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि पप्पू यादव ने जो भी बयान दिया, इससे उनका और उनके बच्चों का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस मामले को कानून-व्यवस्था का मुद्दा बताया और कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। इस मामले पर जो बयान चल रहे हैं, उससे मेरा और मेरे परिवार का कोई संबंध नहीं है।

ये भी पढ़ें:हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार; जिसे मारना है, मार दे,पप्पू यादव का छलका दर्द
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

पिछले दिनों मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का नाम सामने आया। इसके बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया। साथ ही कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो वे महज 24 घंटे में लॉरेंस के पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे।

ये भी पढ़ें:नीतीश मिलने का समय नहीं दे रहे, लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद बोले पप्पू यादव

दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई। इसका ऑडियो भी उन्होंने शेयर किया था।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।