Hindi Newsबिहार न्यूज़one gang is robbing the bank property dealer is also in the gang Patna PNB robbery case exposed 2 criminals arrested

एक ही गैंग लूट रहा बैंक, गिरोह में प्रॉपर्टी डीलर भी; पटना PNB लूटकांड में खुलासा, 2 बदमाश गिरफ्तार

पटना के पीएनबी में 21 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास से 2.48 लाख कैश और 13 मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि जिस गैंग ने पटना में बैंक लूटा था, उसी गिरोह ने कुछ दिन पहले एक्सिस बैंक में भी लूट को अंजाम दिया था।

एक ही गैंग लूट रहा बैंक, गिरोह में प्रॉपर्टी डीलर भी; पटना PNB लूटकांड में खुलासा, 2 बदमाश गिरफ्तार
sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनFri, 9 Aug 2024 01:55 PM
हमें फॉलो करें

पटना पुलिस ने दुल्हन बाजार में 5 अगस्त को पीएनबी में 21 लाख के लूटकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2.48 लाख कैश और 13 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। लूट को अंजाम देने वाले गैंग ने कई बैंकों को निशाना बनाया था। और एक महीने में लूट की चार घटनाओं को अंजाम दिया था। इस लूटकांड में घनश्याम गिरी नाम के आरोपी को पकड़ा है। जो प्रॉपर्टी डीलर है। वहीं अपराधियों को सिम कार्ड दिलाने का काम शत्रुघ्न ने किया था।

जानकारी देते हुए सिटी एसपी पश्चिम अभिनव धीमान ने बताया कि जिस गैंग ने कुछ दिन पहले एक्सिस बैंक में लूट को अंजाम दिया था। उसी गिरोह ने पटना पीएनबी में डकैती डाली थी। सीसीटीवी में दोनों घटनाओं में दिख रहे अपराधी काफी मेल खा रहे थे। जिसका खुलासा गिरफ्तार के बाद भी हो गया। पुलिस अब गैंग के बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

आपको बता दें 5 अगस्त को पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में करीब 21 लाख की लूट को अंजाम दिया था। दुल्हिनबाजार इलाके के कोरैया में बैंक की यह शाखा स्थित है। अपराधी आराम से बैंक के अंदर घुसे थे। बैंक के अंदर अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया था। इसके बाद लूटपाट की इस घटना को अंजाम दिया गया है।

पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूटपाट, 21 लाख कैश लेकर भागे बदमाश

बिहार में इस साल अब तक कई बार बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक 15 जून को भोजपुर जिले में 1.20 लाख की लूट सीएसपी ग्रामीण बैंक में हुई थी। इसी जिले में 8 जुलाई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी लूटपाट हुई थी। शेखपुरा में 1 जुलाई को 30 लाख रुपये की लूट हुई थी। यह लूटपाट ऐक्सिस बैंक में हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी पटना में 15 जून को ऐक्सिस बैंक में 17.50 लाख रुपये की लूट हुई थी। बेगूसराय जिले में 21 मार्च को एचडीएफसी बैंक में करीब 20 लाख रुपये की लूटपाट हुई थी। इसी तरह अररिया जिले में ऐक्सिस बैंक से 90 लाख रुपये की लूट हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें