Hindi NewsBihar Newsold man murder for five rs in bihar angry people block jahanabad Ekangarsarai nh 33
बिहार में 5 रुपये की चुंगी के लिए मर्डर, बुजुर्ग को लात-घूंसे से मारा फिर बटखरे से सीने पर किया वार

बिहार में 5 रुपये की चुंगी के लिए मर्डर, बुजुर्ग को लात-घूंसे से मारा फिर बटखरे से सीने पर किया वार

संक्षेप: सूत्रों के मुताबिक, विक्की पटेल अक्सर राजनीतिक संरक्षण का हवाला दे कर जबरन वसूली और दबंगई करता था। बड़े नेताओं के साथ उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो उसके रसूख़ की कहानी कहती हैं।

Thu, 18 Sep 2025 07:09 AMNishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, जहानाबाद
share Share
Follow Us on

बिहार में महज पांच रुपये की चुंगी को लेकर हुए विवाद ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया गया। जहानाबाद के काको बाज़ार में बुधवार की शाम चुंगी वसूली करने वाले विक्की पटेल ने बुज़ुर्ग सब्ज़ी विक्रेता मोहम्मद मोहसिन की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहसिन रोज़ की तरह सब्ज़ी बेचने बुधवार की संध्या काको बाज़ार पहुंचे थे। इसी दौरान विक्की पटेल ने उनसे 15 रुपये चुंगी की मांग की थी। मोहसिन ने तत्काल 10 रुपये दे दिए और शेष पांच रुपये बाद में देने की बात कही। बस इतनी सी बात पर पटेल बिफर पड़ा और उसने पहले लात-घूँसों से पिटाई की, फिर बटखरे से सीने पर वार कर दिया। ज़ख़्म इतना गहरा था कि मोहसिन मौके पर ही ढेर हो गए।

मृतक मोहम्मद मोहसिन काको थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव के रहने वाला थे। वह एक मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। मोहसिन रोज़ अपने खेत की सब्ज़ी लेकर बाज़ार आया करते थे। उनकी मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने एनएच-33 को जाम कर दिया। करीब तीन घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। जेल के क़ैदी वाहन समेत सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी रहीं। मातम और नारों ने माहौल को ग़मगीन बना दिया है। सबकी निगाहें उस मासूम पोते शमशाद पर ठहर गईं, जो चीख-चीखकर रो रहा था– “दादा तो बस सब्ज़ी बेचने आए थे, उन्हें क्यों मार दिया गया?” यह दृश्य हर किसी को रुला गया।

ये भी पढ़ें:पटना में भाई की हत्या के लिए दो भाइयों ने 8 लाख की दी सुपारी, 4 शूटर पकड़ाए
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

घटना की सूचना मिलने पर नव पदस्थापित थाना प्रभारी राहुल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और अधिकारियों को हालात से अवगत कराया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा, एसडीपीओ (सदर), संजीव कुमार सिन्हा एसडीपीओ (घोसी), काको बीडीओ आशीष मिश्रा, सीओ मो नोशद समेत कई थानों की पुलिस पहुंची। सुरक्षा घेरे में लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की गई। प्रशासन ने घोषणा की कि आरोपी विक्की पटेल की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है और सैरात की नीलामी यदि हुई है तो इसको निरस्त करने की संस्तुति भेजी जाएगी।

एसडीएम ने मृतक के परिजनों को सरकारी योजनाओं (शक्ति योजना)के तहत दो लाख रुपये की वित्तीय मदद और 20 हज़ार रुपये की तत्कालिक राहत देने का आश्वासन दिया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, विक्की पटेल अक्सर राजनीतिक संरक्षण का हवाला दे कर जबरन वसूली और दबंगई करता था। बड़े नेताओं के साथ उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो उसके रसूख़ की कहानी कहती हैं।

घण्टों पश्चात आख़िरकार पुलिस ने शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। घर में कोहराम मचा था, चारों ओर से केवल मातम की आवाज़ें सुनाई दे रही थीं।

ये भी पढ़ें:पटना HC के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश से वकील नाराज, अदालत के बहिष्कार का फैसला
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।