Hindi Newsबिहार न्यूज़nude dead body of man and woman found at railway track murder suspect

रेलवे ट्रैक पर चाचा-भतीजे की लाश, बिहार के इस जिले में फैली सनसनी

  • समस्तीपुर से रक्सौल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने जोगियारा रेलवे स्टेशन और चंदौना रेलवे हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर दो डेड बॉडी को देखा। लोको पायलट ने इसकी लिखित सूचना (मेमो) जनकपुर रोड (पुपरी) रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर को दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, एक संवाददाता, जाले, दरभंगाMon, 17 Feb 2025 10:48 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक पर चाचा-भतीजे की लाश, बिहार के इस जिले में फैली सनसनी

बिहार में रेलवे ट्रैक पर दो शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है।  जानकारी के मुताबिक, दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर जोगियारा रेलवे स्टेशन और चंदौना हॉल्ट के बीच सहसपुर पंचायत के मनमा टपानी के पास रेलवे ट्रैक पर सोमवार की अलसुबह दो लोगों की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजा थें और सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के गंगटी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले हैं।

इस खबर के सामने आते ही इलाके में एकाएक सनसनी फैल गई है। डेड बॉडी देखने के लिए घटनास्थल पर इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि 55577 समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के क्रम में एक युवक का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया है।

सोमवार की अलसुबह समस्तीपुर से रक्सौल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने जोगियारा रेलवे स्टेशन और चंदौना रेलवे हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर दो डेड बॉडी को देखा। लोको पायलट ने इसकी लिखित सूचना (मेमो) जनकपुर रोड (पुपरी) रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर को दी। 

जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर ने इस घटना की सूचना जोगियारा रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर को लगभग 6.45 बजे सुबह में दी। इसके बाद जोगियारा रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर की ओर से इस लोमहर्षक घटना की सूचना जीआरपी दरभंगा, जाले थाने की पुलिस और आरपीएफ सीतामढ़ी को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर जाले थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें