Hindi NewsBihar NewsNSUI protest in Patna over SIR police stopped with water cannon going to vidhan sabha gherav
एसआईआर पर एनएसयूआई का पटना में बवाल, वाटर कैनन से पुलिस ने रोका; विधानसभा घेरने जा रहे थे

एसआईआर पर एनएसयूआई का पटना में बवाल, वाटर कैनन से पुलिस ने रोका; विधानसभा घेरने जा रहे थे

संक्षेप: जुलूस की शक्ल में विधानसभा की ओर बढ़ रहे एनएसयूआई छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं को रास्ते मे ही राजापुल के पास वाटर कैनन के बल पर रोक दिया।

Thu, 24 July 2025 01:29 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

वोटर वेरिफिकेशन पर गुरुवार को बिहार में सड़क से लेकर सदन तक बवाल देखने को मिला। एक तरफ इंडिया गठबंधन के विधायकों ने विधानसभा और विधान परिषद में हंगामा किया तो कांग्रेस पार्टी की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने पटना की सड़कों पर जमकर बवाल काटा। एनएसयूआई ने पहले से 24 जुलाई को विधानसभा घेराव की घोषणा कर रखी थी। जुलूस की शक्ल में विधानसभा की ओर बढ़ रहे छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं को रास्ते मे ही वाटर कैनन के बल पर रोक दिया। पुलिस की ओर से हल्का बल प्रयोग भी किया गया। कांग्रेस विधायक शकील खां भी प्रदर्शन में शामिल हुए। इससे पहले तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर चुनाव वहिष्कार की अपनी बात दुहराई जिसे कांग्रेस समर्थन दे रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सुबह से एनएसयूआई के कार्यकर्ता पटना सदाकत आश्रम के पास में जुटने लगे। विधानसभा घेराव की जानकारी सरकार पहले से ही दी गयी थी। सदाकत आश्रम से जुलूस लेकर छात्र निकले तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी छात्र रुके नहीं बल्कि आगे बढ़ते गए। राजपुर पुल के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की तो दोनों ओर से भिड़ंत हो गई। छात्र वैरिकेडिंग पार करके जाना चाहते थे। पुलिस ने पानी की बौछाड़ और हल्का बल प्रयोग भी किया।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने दोहराई चुनाव बहिष्कार की बात, बोले- ऐसे ही सरकार को एक्सटेंशन दे दो
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इस दौरान दोनों ओर से झड़प भी हुई। पुलिस किसी भी प्रकार छात्रों को रोकने की कोशिश में लगी रही। बैरिकेडिंग तोड़कर एनएसयूआई के छात्र आगे बढ़ गए तो वाटर कैनन चलाकर तितर वितर कर दिया गया। कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा की तैयारी की गयी थी। लेकिन छात्रों की भीड़ के आगे उनका प्रयास कमजोर दिखा।

ये भी पढ़ें:एसआईआर पर विधानसभा के बाहर हंगामा, चौथे दिन भी काले कपड़े में आए विपक्षी विधायक

छात्रों के जुलूस में शामिल विधायक शकील अहमद खान ने बताया कि पूरे बिहार में एसआईआर से अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। सरकार ना तो विधानसभा में चर्चा को तैयार है और ना सदन के बाहर। लेकिन इस मुद्दे पर इलेक्शन कमीशन और सरकार को मनमानी नहीं करने देंगे। चुनावी साल में कांग्रेस पार्टी मुद्दों को गर्म रखना चाहती है ताकि जनता तक पार्टी की पहुंच बढ़े।

ये भी पढ़ें:बिहार से लोकतंत्र खत्म कर रहा चुनाव आयोग, एसआईआर पर तेजस्वी ने नीतीश को भी लपेटा
ये भी पढ़ें:SIR पर अड़ा विपक्ष, तेजस्वी बोले- वोटर लिस्ट से नाम कटने की साजिश पर चर्चा जरूरी
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।