Hindi NewsBihar NewsNotice to Tejashwi Yadav for having two voter ID cards Election Commission seeks reply
दो वोटर आईडी मामले में तेजस्वी की बढ़ीं मुश्किलें; चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब

दो वोटर आईडी मामले में तेजस्वी की बढ़ीं मुश्किलें; चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब

संक्षेप: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दो वोटर आईडी (EPIC नंबर ) रखने के मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में दीघा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने तेजस्वी प्रसाद यादव को पत्र लिख कर उनके द्वारा दिखाए गए ईपिक का ब्यौरा देने को कहा गया है

Sun, 3 Aug 2025 04:48 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की दो वोटर आईडी (EPIC नंबर ) रखने के मामले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में दीघा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने तेजस्वी प्रसाद यादव को पत्र लिख कर उनके द्वारा दिखाए गए ईपिक का ब्यौरा देने को कहा गया है।

आपको बता दें शनिवार को तेजस्वी ने अपने ईपिक नंबर के प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं होने की बात प्रेस कांफ्रेंस कर कही थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सबूत के साथ उनका वोटर लिस्ट में नाम दिखाया था। जिसके बाद से तेजस्वी पर दो वोटर आईडी रखने के आरोप लग रहे हैं।

तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ईपिक नंबर-RAB 2916120 साझा किया था। जो वोटर लिस्ट में मौजूद नहीं थी। जिसके बाद उन्होने वोटर लिस्ट से खुद का नाम कटने का दावा किया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सबूत समेत उनका नाम वोटर लिस्ट में दिखाया था, जो क्रमांक- 416 है। जिसका ईपिक नंबर- RAB 0456228 जो 2015 की मतदाता सूची में भी मौजूद है। जिसके बाद से तेजस्वी पर दो वोटर आईडी होने के आरोप लग रहे हैं।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:वोटिंग लिस्ट में अपना नाम भी नहीं पढ़ पा रहे; तेजस्वी के दावे पर सम्राट का तंज
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट से नाम कट जाने का दावा, चुनाव आयोग ने बताया गलत
ये भी पढ़ें:EC को घेरने के चक्कर में फंस गए तेजस्वी? दो वोटर कार्ड रखने का आरोप,जांच की मांग

बीजेपी और एनडीए के सहयोगी जेडीयू ने तेजस्वी के पास दो वोटर आईडी होने का आरोप लगाते हुए इसे अपराध बताया। चुनाव आयोग ने पूरे मामले की जांच की मांग थी। अब आयोग ने तेजस्वी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।