Hindi NewsBihar Newsno objection from any political party on the draft voter list in Bihar,Election Commission released the data
बिहार में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर सियासी दलों की एक भी आपत्ति नहीं, चुनाव आयोग ने जारी किए आकंड़े

बिहार में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर सियासी दलों की एक भी आपत्ति नहीं, चुनाव आयोग ने जारी किए आकंड़े

संक्षेप: बिहार में एसआईआर के बाद जारी हुई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर महागठबंधन के सहयोगी दल चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल तो उठा रहे हैं। लेकिन ड्राफ्ट रोल जारी होने के 48 घंटे तक किसी भी राजनीतिक दल की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है। जिसके आंकड़े आयोग ने जारी किए हैं। 

Sun, 3 Aug 2025 05:25 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद जारी हुई नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के 48 घंटे तक किसी भी राजनीतिक दल ने किसी तरह की कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। इसकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग ने साझा की है। आयोग ने 1 अगस्त दोपहर 3 बजे से 3 अगस्त दोपहर 3 बजे तक के आंकड़े का ब्यौरा दिया है। आपको बता दें एक अगस्त को बिहार की प्रारूप मतदाता सूची आम लोगों के लिए जारी हुई थी।

जारी आकंड़ों के मुताबिक ड्राफ्ट रोल को लेकर किसी भी राजनीतिक दल की ओर से अबतक कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई है। राजनीतिक दलों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सबसे ज्यादा 53,338 बीएलए हैं,आरजेडी के 47,506, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 36,550, कांग्रेस के 17,549, लोजपा (आर) के 1,210, रालोजपा के 1,913, सीपीआई माले के 1,496, बीएलए हैं।

ये भी पढ़ें:दो वोटर आईडी मामले में तेजस्वी की बढ़ींं मुश्किलें; EC ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब
ये भी पढ़ें:'डॉग बाबू' का प्रमाण पत्र बन सकता है, तो SIR... तेजस्वी ने EC से फिर पूछे सवाल
ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव का वोटर लिस्ट से नाम कट जाने का दावा, चुनाव आयोग ने बताया गलत
ये भी पढ़ें:बीएलओ से सुपरवाइजर तक का मानदेय बढ़ा, वोटर लिस्ट रिवीजन के बीच ECI का तोहफा
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इसके अलावा बीएसपी के 74, आम आदमी पार्टी के 1, सीपीआई (मार्क्सवादी) के 899, नेशनल प्यूपल पार्टी के 7, और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के 250 बीएलए गहन मतदाता पुनरीक्षण अभयान में शामिल हुए थे। लेकिन किसी भी दल की ओर से अभी तक कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि मतदाताओं द्वारा सीधे तौर पर प्राप्त आपत्तियां 941 हैं। वहीं 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त करने वाले नए मतदाताओं से प्राप्त प्रपत्र 4374 हैं।

आपको बता दें राज्य में महागठबंधन के सहयोगी दल लगातार एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग को घेर रहे हैं। जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट दल शामिल हैं। लेकिन ड्राफ्ट रोल जारी होने के 48 घंटों में किसी भी सियासी दल की कोई आपत्ति आयोग को नहीं मिली है।