Hindi NewsBihar NewsNitish transfers 10 thousand rupees advance to 21 lakh more womens for employment work before election date announcement

नीतीश ने चुनाव के ऐलान से पहले और 21 लाख औरतों को रोजगार के लिए 10000 एडवांस भेजा

संक्षेप: बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लगने से पहले नीतीश कुमार ने सोमवार को 21 लाख और महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के 10 हजार रुपये एडवांस भेज दिए। तीन चरण में 1.21 करोड़ औरतों को इसका लाभ मिल गया है।

Mon, 6 Oct 2025 01:23 PMRitesh Verma लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
नीतीश ने चुनाव के ऐलान से पहले और 21 लाख औरतों को रोजगार के लिए 10000 एडवांस भेजा

चुनाव आयोग द्वारा आज शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान और नतीजों के डेट के ऐलान और आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताबड़तोड़ काम में जुटे हैं। उन्होंने पटना मेट्रो के एक रूट पर तीन स्टेशनों के बीच सेवा का उद्घाटन कर दिया और 21 लाख और औरतों को सीएम महिला रोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये का एडवांस भेज दिया है। इस योजना में अब तक कुल 1.21 करोड़ महिलाओं को रोजगार के लिए पहली किस्त की राशि भेजी गई है। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 लाख महिलाओं को पैसे भेजे थे। फिर नीतीश ने एक बार 25 लाख और अब 21 लाख को रुपये भेजे हैं। महिलाओं को 6 महीने बाद रोजगार का आकलन करते हुए 2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता मिल सकती है।

नीतीश कुमार की सरकार ने चुनाव से पहले अलग-अलग वर्ग और समूह के लिए नकद लाभ देने और बढ़ाने की भरपूर घोषणा की है। चाहें पेंशन हो या बेरोजगारी भत्ता, सरकार ने पिछले दो-तीन महीनों में विपक्ष के उठाए ज्यादातर मुद्दों और चुनावी वादों को कवर करने की कोशिश की है। 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी उसमें शामिल है। सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल के आधार पर बिहारी मूल के लोगों के लिए आरक्षित सीटों का दायरा भी बढ़ाया जा चुका है।

10000 लेना है तो जीविका दीदी समूह से जुड़ना होगा, नीतीश की महिला रोजगार योजना का पहला नियम

सोमवार को नीतीश ने 21 लाख महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये की दर से 2100 करोड़ ट्रांसफर किए। 26 सितंबर को मोदी और नीतीश ने 75 लाख और 3 अक्टूबर को नीतीश ने 25 लाख औरतों को एडवांस भेजा था। तीसरे चरण में आज 21 लाख औरतों को पैसा मिला है। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं का जीविका दीदी समूह से जुड़ना अनिवार्य है। रोजगार शुरू करने के लिए जिन 1.21 महिलाओं को एडवांस मिला है, अगर छह महीने बाद रोजगार के आकलन के बाद सबको 2-2 लाख रुपये की सहायता देनी पड़े तो सरकार को इसके लिए 2.42 लाख करोड़ रुपये की जरूरत होगी। बिहार के 2025-26 के बजट 3.16 लाख करोड़ को देखें तो यह रकम बहुत बड़ी जान पड़ती है।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:3.75 लाख करोड़ आमद, मोदी-नीतीश ने 7 लाख करोड़ परोस दिएः तेजस्वी यादव
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले योजनाओं की बरसात, मोदी शुरू करेंगे 62000 करोड़ के प्रोजेक्ट
ये भी पढ़ें:चुनाव से पहले 10000 रुपए दे दिए, ये सम्मान नहीं… महिला संवाद में बोलीं प्रियंका
ये भी पढ़ें:10000 मिलने शुरू हुए तो शहरों में भी जीविका दीदी बनने की होड़, 10 लाख आवेदन
Ritesh Verma

लेखक के बारे में

Ritesh Verma
रीतेश वर्मा लगभग ढाई दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। बिहार में दैनिक जागरण से करियर की शुरुआत करने के बाद दिल्ली-एनसीआर में विराट वैभव, दैनिक भास्कर, आज समाज, बीबीसी हिन्दी, स्टार न्यूज, सहारा समय और इंडिया न्यूज के लिए अलग-अलग भूमिका में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।