कॉमरेड इतनी जल्दी नहीं जाना था; सीताराम येचुरी के निधन पर लालू, नीतीश ने जताया शोक
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि कॉमरेड को इतनी जल्दी नहीं जाना चाहिए था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी सीताराम येचुरी के निधन पर शोक जताया।
वामपंथी पार्टी सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव समेत कई नेताओं ने शोक जताया। लालू ने कहा कि कॉमरेड को इतनी जल्दी नहीं जाना चाहिए था। देश ने कम्युनिस्ट विचारधारा का एक बड़ा नेता खो दिया। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकेगा। सीएम नीतीश ने कहा कि येचुरी प्रख्यात राजनेता थे। उनकी जाने से न ही सामाजिक बल्कि राजनीतिक क्षेत्र में भी क्षति हुई है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सीताराम येचुरी हमारे बेहतर मित्र और विचारों के बड़े पुरोधा थे। उनको देश की राजनीति की बड़ी समझ थी। इस दु:ख की घड़ी में उनके परिवार और समर्थकों के साथ पूरा आरजेडी परिवार खड़ा है। पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के अन्य कई नेताओं ने भी येचुरी के निधन पर संवेदना व्यक्त की।
बता दें कि सीताराम येचुरी ने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में गुरुवार को अंतिम सांस ली। 72 वर्षीय येचुरी बीते 19 अगस्त को एम्स में भर्ती हुए थे। बताया जा रहा है कि उन्हें निमोनिया जैसे सीने में संक्रमण की शिकायत थी। पिछले कई दिनों से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।