Hindi NewsBihar NewsNitish Kumar close IAS Dinesh Kumar Rai VRS approved may contest assembly elections
नीतीश के करीबी आईएएस दिनेश राय का VRS मंजूर, विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें

नीतीश के करीबी आईएएस दिनेश राय का VRS मंजूर, विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें

संक्षेप: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार राय का वीआरएस मंजूर कर लिया गया है। आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद उनके अब राजनीति में प्रवेश कर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Tue, 15 July 2025 11:06 AMJayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक ब्यूरोक्रेट के राजनीति में आने की अटकलें तेज हैं। वरीय आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार राय की ऐच्छित सेवानिवृत्ति (वीआरएस) को नीतीश सरकार ने मंजूर कर लिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी। आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद दिनेश राय के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं। वह मूलरूप से रोहतास जिले के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अधिकारियों में उनकी गिनती होती रही है। नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड से वह राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वीआरएस लेने से पहले दिनेश राय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव के रूप में सेवा दे रहे थे। उनका हाल ही में प्रमोशन हुआ था। इससे पहले वे लंबे समय तक पश्चिम चंपारण जिले के डीएम रहे। इसके अलावा वह सीएम नीतीश के आप्त सचिव भी रह चुके हैं। दिनेश कुमार पूर्व में बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के अधिकारी थे। सरकार ने साल 2010 में उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रमोट किया था।

पिछले महीने राजस्व विभाग में सचिव बनाए जाने के बाद दिनेश कुमार राय जब पहली बार अपने गृह जिला रोहतास पहुंचे थे, तो उनका किसी नेता की तरह स्वागत हुआ था। करगहर में जगह-जगह उनका भव्य सम्मान किया गया। उनके काफिले में एक हजार से ज्यादा गाड़ियों के होने का दावा भी किया गया था। इस कार्यक्रम के बाद दिनेश राय के वीआरएस लेकर राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया, जिसे अब मंजूर कर लिया गया है।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:प्रमोशन के बाद घर पहुंचे IAS अधिकारी, नेताओं जैसा स्वागत; चुनाव लड़ने की चर्चा

पूर्व आईएएस दिनेश कुमार राय ने फिलहाल अपने अगले कदम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, वह अपने बयानों में सीएम नीतीश कुमार की नीतियों की तारीफ करते रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश की पार्टी से ही वे राजनीति में कदम रख सकते हैं। जदयू दिनेश को चुनावी मैदान में उतार सकती है।

उनके रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है। दिनेश करगहर के बीडीओ भी रहे थे। इसके अलावा, पश्चिम चंपारण जिले की किसी सीट से भी वे मैदान में उतर सकते हैं, जहां बतौर डीएम वे जनता के बीच काफी लोकप्रिय रहे। नीतीश कुमार पहले भी कई अफसरों की राजनीति में एंट्री करवा चुके हैं, इनमें आरसीपी सिंह और मनीष वर्मा का नाम प्रमुख है।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।