CM के चमचे-बेलचे पैसा लेकर करते हैं ट्रांसफर-पोस्टिंग, नीतीश कुमार बेचारे हो गए हैं; खूब बरसे तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि'बीजेपी के हाथ में कुछ नहीं है। बीजेपी अगर सिफारिश करती है कि इन्हें एसपी या डीएसपी या डीआईजी होना चाहिए तो उनकी बातों को नहीं सुना जाता है। कुछ लोग जो मुख्यमंत्री के चमचे-बेलचे हैं वो चढ़ावा लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग करते हैं।
राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राज्य में क्राइम के मुद्दे पर लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं। अब एक बार फिर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। इस बार तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम के आसपास रहने वाले चमचे-बेलचे पैसा लेकर एसपी-डीआईजी की पोस्टिंग करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेचारा बताते हुए तेजस्वी यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था पर भी बिहार सरकार को घेरा है। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने हाजीपुर में मारे गए वार्ड पार्षद के परिजनों से वहां जाकर मुलाकात की है। इसके बाद पटना में तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी।
मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तो यह स्थिति आ गई है कि जीना मुश्किल हो गया है। जनप्रतिनिधियों की लगातार हत्या की जा रही है, व्यवसायियों की हत्या हो रही है और आम नागरिकों की हत्या की जा रही है। रेप हो रहा है, मर्डर हो रहा है लेकिन इन लोगों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। हाजीपुर के एक होटल के सामने बम फोड़े गए, जिसका वीडियो भी हमने सार्वजनिक किया था। अब यह स्थिति हो गई है कि मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है। इनके चमचे-बेलचे जब ट्रांसफर-पोस्टिंग करेंगे तो क्या होगा। बिहार की जनता जानती है कि बिना चढ़ावा दिए हुए कोई ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होता।
राजद नेता ने आगे कहा कि डीजीपी के हाथ में कुछ नहीं है। डीजीपीअगर सिफारिश करते हैं कि इन्हें एसपी या डीएसपी या डीआईजी होना चाहिए तो उनकी बातों को नहीं सुना जाता है। कुछ लोग जो मुख्यमंत्री के चमचे-बेलचे हैं वो चढ़ावा लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग करते हैं। पुलिस से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं। इसलिए हम लोगों ने यह बात जोर-शोर से उठाई है कि मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है और सीएम को तो कुछ पता ही नहीं रहता है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार हम अपराध का बुलेटिन जारी कर रहे हैं। किसी भी घटना पर सरकार में बैठे किसी मंत्री ने अपनी बात नहीं रखी है। या बिहार की जनता को भरोसा जताया हो, या पीड़ितों को किसी तरह का आश्वान दिया हो। ऐसे लोग सरकार में बैठे हैं जिनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। इनकी दिलचस्पी सिर्फ सरकार में बैठ कर मलाई खाने में है। बिहार की जनता को इन्होंने छोड़ दिया है। यहां लोगों को घर में घुस कर मारा जा रहा है।
वैशाली की घटना पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ताज्जुब की बात है कि उन्होंने थाने में छह महीने पहले सुरक्षा की मांग करते हुए आवेदन दिया था लेकिन फिर भी ऐसी घटना हुई। बिहार में राक्षस राज स्थापित हो गया है। नीतीश कुमार भ्रष्टाचार और अपराध के भीष्म पितामह बन रहे हैं। कोई मुद्दे पर मुख्यमंत्री नहीं बोलते हैं। इनके अधिकारी ऐसे हैं कि सीएम को एक ही रोड में दिन भर घुमाते रहते हैं। सीएम बेचारे हो चुके हैं। उनके पास कोई चारा नहीं रह गया है। जो उनकी स्थिति है उसपर हमको अफसोस होता है। अब उनका इकबाल खत्म है, कमजोर हैं और थके हुए हैं। कुछ चल कहां रहा है उनका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।