Hindi NewsBihar NewsNitish JDU retains Gaighat seat after Chirag LJP R claimed it for common candidate Dinesh Veena daughter Komal Singh NDA

कोमल सिंह को गायघाट से लड़ाने के लिए सीट की छीना-झपटी में चिराग पिछड़े, नीतीश ने बाजी मारी

संक्षेप: एनडीए में मुजफ्फरपुर की गायघाट सीट पर दो दलों को लड़ाना कोमल सिंह को ही था, लेकिन टिकट कौन देगा, इस पर दोनों लड़ गए। चिराग की लोजपा-आर सीट अपनी तरफ गिन रही थी, लेकिन नीतीश की जेडीयू ने वापस लेकर कोमल को टिकट दे दिया।

Thu, 16 Oct 2025 10:28 AMRitesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on
कोमल सिंह को गायघाट से लड़ाने के लिए सीट की छीना-झपटी में चिराग पिछड़े, नीतीश ने बाजी मारी

बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अब तक उलझे सीट बंटवारे में वैसे तो नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपी-आर) के बीच सीटों की छीनाझपटी है, लेकिन मुजफ्फरपुर के गायघाट से दोनों की संभावित उम्मीदवार कोमल सिंह ही थीं। चिराग की पार्टी ने इस सीट को अपनी लिस्ट में गिन लिया था, लेकिन जेडीयू की कई सीटें लोजपा को देने से भड़के नीतीश कुमार ने गायघाट सीट वापस लेकर कोमल सिंह को टिकट दे दिया। गायघाट से 2020 में जेडीयू के महेश्वर यादव राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के निरंजन राय से 7566 वोट से हार गए थे। लोजपा कैंडिडेट के तौर पर कोमल ने लगभग 37 हजार वोट के साथ तीसरा स्थान पाया था।

आप सोच रहे होंगे कि कोमल सिंह में ऐसी क्या खास बात है कि एक-दूसरे को कांटने-छांटने में लगे नीतीश और चिराग की पार्टी एक ही कैंडिडेट को लड़ाने के लिए झगड़ रहे थे। कोमल सिंह जेडीयू नेता अशोक चौधरी से भी ज्यादा बड़े ‘सर्वदलीय’ परिवार से आती हैं। अशोक चौधरी तो खुद जेडीयू में हैं और बेटी शांभवी चौधरी लोजपा-आर की सांसद हैं। लेकिन कोमल सिंह की मां लोजपा-आर की सांसद वीणा देवी हैं और पिता दिनेश प्रसाद सिंह जदयू के विधान पार्षद हैं। वो पिछले महीने ही चिराग पासवान के सम्मेलन में नजर आई थीं। उनका टिकट दोनों दलों से तय चल रहा था। सीट किसे मिलेगी, सिर्फ इतना ही प्रश्न था।

टिकट कटने के डर से नीतीश कुमार के घर बाहर बैठने वाले गोपाल मंडल पर केस, महेश्वर प्रसाद भी लपेटे में

कोमल सिंह की मां वीणा देवी गायघाट से 2010 से 2015 तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर विधायक रही हैं। 2019 में वीणा वैशाली लोकसभा सीट लोजपा से जीती थीं। पशुपति पारस ने जब पार्टी तोड़ी थी तो वो पारस के साथ रालोजपा में गई थीं, लेकिन जब चुनाव आया तो चिराग के पास लौट गईं। गद्दारों को टिकट नहीं देने की बात करने वाले चिराग ने दोबारा टिकट भी दिया। वीणा और कोमल की राजनीतिक ताकत हैं दिनेश प्रसाद सिंह। दिनेश सिंह स्थानीय निकाय की मुजफ्फरपुर सीट से लगातार चौथी बार जीते हैं। दिनेश संपन्न और प्रभावशाली नेता हैं और उनकी राजनीतिक हैसियत दलीय सीमाओं के परे है। कोमल की शादी में नीतीश कुमार और एनडीए के नेताओं के साथ-साथ लालू यादव भी आशीर्वाद देने गए थे।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
Komal Singh JDU Gaighat
Ritesh Verma

लेखक के बारे में

Ritesh Verma
रीतेश वर्मा लगभग ढाई दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। बिहार में दैनिक जागरण से करियर की शुरुआत करने के बाद दिल्ली-एनसीआर में विराट वैभव, दैनिक भास्कर, आज समाज, बीबीसी हिन्दी, स्टार न्यूज, सहारा समय और इंडिया न्यूज के लिए अलग-अलग भूमिका में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।