पेंशन के नाम पर 400 रुपए की भीख दे रहे नीतीश; बुजुर्गों के लिए प्रशांत किशोर ने बताया जनसुराज का प्लान
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से नीतीश सरकार को घेरा है। और कहा कि बुजुर्गों को पेंशन के नाम पर 400 रुपए की भीख दी जा रही है। जब जनता की सरकार (जनसुराज) की आएगी तो दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को 2 हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा।
जनसुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं। उनके निशाने पर बिहार के सभी सियासी दल रहते हैं, फिर चाहे वो नीतीश की जेडीयू हो, लालू की आरजेडी और भारतीय जनता पार्टी। प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। और कहा कि राज्य में सबसे बड़ा दुख-दर्द बुजुर्गों का है। जिन्हें पेंशन के तौर पर 400 रुपए की भीख नीतीश सरकार दे रही है। अगले साल जब जनता का राज आएगा तो 60 साल के ऊपर के सभीपुरूषों-महिलाओं को 2 हजार रुपए प्रति महीना पेंशन दी जाएगी।
प्रशांत किशोर ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि आज भी आपके बच्चों की पढ़ाई के नाम पर, गरीबों के बच्चों की पढ़ाई के नाम पर 50 हजार करोड़ रुपया खर्चा हो रहा। और 50 बच्चा भी पढ़ नहीं रहा। सारा पैसा लूटा जा रहा है। जब अगले साल जनता का राज बनेगा। तब 15 साल से कम उम्र के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा सरकार से मिलेगा। फिर चाहे सरकारी में पढ़ाओ या फिर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाओ।
जनसुराज के संस्थापक ने कहा कि बिहार के गांवों में अकेले जीवन व्यापन कर रहे बुजुर्गों का बड़ा कष्ट है। बूढ़े लोग न ही चल फिर सकते हैं, और न ही कोई काम कर सकते हैं। लेकिन महंगाई के इस दौर में पेंशन के नाम पर 400 रुपए की भीख नीतीश सरकार बांट रह है। चार सौ रुपए एक महीने में। अगले साल जब सत्ता में आएंगे तो जन सुराज दिसंबर 2025 से ये सुनिश्चित करेगा की हर महिला-पुरुष, जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें कम से कम हर महीने 2000 रुपए की पेंशन मिले। उन्होंने कहा कि इस महंगाई के दौर में मात्र 400 रुपए देकर क्या नीतीश सरका आप पर कोई एहसान कर रही है?
आपको बता दें 2 अक्टूबर को जनसुराज के पार्टी बनने का ऐलान होगा। इससे पहले जनसुराज से लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है। इसी हफ्ते पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे देवेंद्र प्रसाद यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसुराज में शामिल हुए हैं। प्रशांत किशोर इस बात का भी ऐलान कर चुके हैं कि जनसुराज बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिसमें सभी की भागीदारी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।