42 दिनों बाद NHM कर्मियों का आंदोलन खत्म; काम पर लौटे, स्वास्थ्य मंत्री के साथ कई मांगों पर बनी सहमति
42 दिनों से चला आ रहा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मियों का आंदोलन आज खत्म हो गया। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से सकारात्मक वार्ता और कई मुद्दों पर बनी सहमति के बाद आंदोलन खत्म हो गया है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों का आंदोलन 42 दिनों बाद समाप्त हो गया। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से सकारात्मक वार्ता के बाद वे काम पर लौट गये हैं। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में चेहरे से हाजिरी (एफआरएएस) सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर एनएचएमकर्मी 22 जुलाई से कार्य बहिष्कार कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर हुई वार्ता में संघ की ओर से महामंत्री सुबेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, अमित मिश्रा, दिनेश कुमार, विनोद यादव शामिल थे। कमेटी द्वारा वार्ता का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें अधिकतर मांगों पर सरकार का रुख सकारात्मक रहा।
संघ के अनुसार एनएचएम कर्मियों के सभी प्रकार के बकाए का अद्यतन भुगतान, माह के अंतिम दिन मानदेय का भुगतान, कार्य अवधि को दो घंटे कम करने, डिजिटल हाजिरी तीन बार के बजाय दो बार, नो वर्क अवधि को अवकाश में समायोजित करने, घर के नजदीक स्थानांतरण के लिए नीति बनाने पर सहमति बनी। अन्य मांगों पर विचार के लिए विभागीय कमेटी बनाने की बात हुई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।