Hindi Newsबिहार न्यूज़NF Railway to operate 26 special trains on Durga Puja Diwali Chhath festival

दुर्गापूजा, दिवाली एवं छठ पूजा पर एन एफ रेलवे चलाएगी 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, डिटेल यहां पढ़ें

सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ये त्यौहारी ट्रेनें इस जोन के अधीन अगरतला, नाहरलगुन, सिलचर, न्यू तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, कटिहार आदि क्षेत्र और अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों में अंतर-संपर्क को भी बढ़ावा देंगी। पू. सी. रेलवे इस साल त्यौहार के लिए 238 फेरों के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी।

दुर्गापूजा, दिवाली एवं छठ पूजा पर एन एफ रेलवे चलाएगी 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, डिटेल यहां पढ़ें
Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 9 Oct 2024 06:13 PM
share Share

आगामी पर्व त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एन एफ रेलवे ने 13 जोड़ी यानि 26 विशेष ट्रेनों के परिचालन की तैयारी पूरी की है। ये ट्रेनें 1 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2024 तक आगामी दुर्गापूजा, दिवाली एवं छठ पूजा त्योहार के दौरान यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी और अतिरिक्त भीड़ को भी कम करेंगी। ये विशेष ट्रेनें अमृतसर, बेंगलुरु, गोरखपुर, प्रयागराज, कोलकाता, आनंद विहार, श्री गंगानगर आदि जैसे महत्वपूर्ण गंतव्यों को कवर करेंगी। जिसमें यात्रा मार्ग में पड़ने वाले अन्य महत्वपूर्ण स्टेशन भी शामिल हैं।

यह जानकारी देते एन एफ रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ये त्यौहारी ट्रेनें उक्त अवधि के दौरान इस जोन के अधीन अगरतला, नाहरलगुन, सिलचर, न्यू तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, कटिहार आदि क्षेत्र और अन्य निकटवर्ती क्षेत्रों में अंतर-संपर्क को भी बढ़ावा देंगी। पू. सी. रेलवे इस साल त्यौहार के लिए 238 फेरों के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी। इस प्रकार चालू वर्ष 2024 के दौरान रेलवे को त्योहारी सीजन की इसी अवधि के दौरान रेलवे को अधिसूचित और संचालित ट्रेनों एवं फेरों की संख्या लगभग दोगुना करने में कामयाबी मिली है।

6 अक्टूबर 2024 तक भारतीय रेल ने आगामी त्यौहारी सीजन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2024 के लिए लगभग 6556 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया था। उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान देश भर में लाखों यात्री सफर करते हैं। इस प्रकार यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए तथा प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों की संख्या को कम करने के लिए इस अवधि के दौरान स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।

अगले दो महीनों में, ये विशेष ट्रेनें सुनिश्चित करेंगी कि अपनों के साथ त्यौहार मनाने के लिए ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री सुरक्षित और आराम से अपने गंतव्य तक पहुँचें। पिछले साल 2023 में भारतीय रेल ने लाखों यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करते हुए त्यौहारी स्पेशल ट्रेनों के कुल 4429 फेरे लगाए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें