
इस बार ऐसा होगा कि तेजस्वी आगे लड़ने कि हिम्मत नहीं करेंगे; अमित शाह ने SIR पर लालू को भी लपेटा
संक्षेप: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बिहार में इस बार एनडीए का बहुमत ऐसा होगा कि तेजस्वी यादव अगली बार चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने बेगूसराय में भाजपा की बैठक में वोटर लिस्ट रिवीजन के विरोध पर भी सवाल उठाया।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को ऐसा बहुमत मिलेगा कि अगली बार तेजस्वी यादव चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगे। बेगूसराय में पटना और मुंगेर प्रमंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक में शाह ने कहा कि वोटर लिस्ट रिवीजन में जब बांग्लादेशी और अन्य घुसपैठियों का वोट कटा तो लालू यादव के पेट में तेल उबलने लगा। लेकिन इस बार बीजेपी और एनडीए के साथी दलों के कार्यकर्ता ऐसी तैयारी से चुनावी मैदान में उतरेंगे और ऐसा बहुमत लाएंगे कि अगली बार तेजस्वी यादव चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे।

अमित शाह ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर उन्होंने घुसपैठियों को बचाने और बिहार की जनता का हक घुसपैठियों को दिलाने की यात्रा निकाली। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को घुसपैठियों के प्रदुषण से मुक्त करने के लिए बिहार में एसआईआर कराया गया है। इसमें किसी बिहार वाले का नाम नहीं कटा है बल्कि घुसपैठियों का नाम हटाया गया है। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों का नाम कटने से लालू के पेट में तेल क्यों उबल रहा है, क्योंकि सबको पता है कि घुसपैठिए राहुल और लालू का वोट बैंक हैं।
अमित शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी को बिहार के गरीबों की कोई चिंता नहीं है। राहुल गांधी भी गरीबों की चिंता नहीं करते। वे बांग्लादेश से आए घुसपैठियों की चिंता करते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार से एक-एक घुसपैठिए को बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सब सपना देखते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। राहुल गांधी माखौल उड़ाते थे। लेकिन मोदी ने शिलान्यास किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की। सीतामढ़ी में 800 करोड़ की लागत से माता सीता का भव्य मंदिर बनाने का काम भी शुरू हो गया है।
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान की आदत बिगाड़ रखी था। पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद भी नहीं सुधरने पर ऑपरेशन सिंदूर से घर में घुसकर चिथड़े उड़ा दिए। यह बात विपक्ष वालों को पच नहीं रही है।
शाह ने कहा कि लालू ने चारा घोटाला किया। लैंड फॉर जॉब स्कैम किया। रेलवे की जमीन में घोटाला किया। बाढ़ का घोटाला किया। बेनामी संपत्ति बनाई। कई बार जेल गए और जेल से निकलते हैं तो हाथी पर बैठकर वापस आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार गलती से भी बन गई तो बिहार के हर इलाके में घुसपैठिए फैल जाएंगे।





