Hindi NewsBihar Newsnext time Tejashwi Yadav will not dare to contest elections Amit Shah told in Begusrai Bihar attack on Lalu Rahul
इस बार ऐसा होगा कि तेजस्वी आगे लड़ने कि हिम्मत नहीं करेंगे; अमित शाह ने SIR पर लालू को भी लपेटा

इस बार ऐसा होगा कि तेजस्वी आगे लड़ने कि हिम्मत नहीं करेंगे; अमित शाह ने SIR पर लालू को भी लपेटा

संक्षेप: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बिहार में इस बार एनडीए का बहुमत ऐसा होगा कि तेजस्वी यादव अगली बार चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने बेगूसराय में भाजपा की बैठक में वोटर लिस्ट रिवीजन के विरोध पर भी सवाल उठाया।

Thu, 18 Sep 2025 08:16 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, बेगूसराय
share Share
Follow Us on

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को ऐसा बहुमत मिलेगा कि अगली बार तेजस्वी यादव चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगे। बेगूसराय में पटना और मुंगेर प्रमंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक में शाह ने कहा कि वोटर लिस्ट रिवीजन में जब बांग्लादेशी और अन्य घुसपैठियों का वोट कटा तो लालू यादव के पेट में तेल उबलने लगा। लेकिन इस बार बीजेपी और एनडीए के साथी दलों के कार्यकर्ता ऐसी तैयारी से चुनावी मैदान में उतरेंगे और ऐसा बहुमत लाएंगे कि अगली बार तेजस्वी यादव चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अमित शाह ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर उन्होंने घुसपैठियों को बचाने और बिहार की जनता का हक घुसपैठियों को दिलाने की यात्रा निकाली। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को घुसपैठियों के प्रदुषण से मुक्त करने के लिए बिहार में एसआईआर कराया गया है। इसमें किसी बिहार वाले का नाम नहीं कटा है बल्कि घुसपैठियों का नाम हटाया गया है। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों का नाम कटने से लालू के पेट में तेल क्यों उबल रहा है, क्योंकि सबको पता है कि घुसपैठिए राहुल और लालू का वोट बैंक हैं।

ये भी पढ़ें:वोटर अधिकार नहीं, घुसपैठिया बचाओ यात्रा; राहुल गांधी पर बिफरे अमित शाह
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

अमित शाह ने कहा कि लालू एंड कंपनी को बिहार के गरीबों की कोई चिंता नहीं है। राहुल गांधी भी गरीबों की चिंता नहीं करते। वे बांग्लादेश से आए घुसपैठियों की चिंता करते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार से एक-एक घुसपैठिए को बाहर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सब सपना देखते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। राहुल गांधी माखौल उड़ाते थे। लेकिन मोदी ने शिलान्यास किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की। सीतामढ़ी में 800 करोड़ की लागत से माता सीता का भव्य मंदिर बनाने का काम भी शुरू हो गया है।

शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान की आदत बिगाड़ रखी था। पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद भी नहीं सुधरने पर ऑपरेशन सिंदूर से घर में घुसकर चिथड़े उड़ा दिए। यह बात विपक्ष वालों को पच नहीं रही है।

ये भी पढ़ें:20 मिनट चली BJP-JDU की शिखर वार्ता; नीतीश और शाह ने सुलझा लिया NDA का सीट गणित?
ये भी पढ़ें:अमित शाह से मिलने होटल पहुंचे नीतीश, 5 दिन पहले बिना मिले दिल्ली लौट गए थे नड्डा

शाह ने कहा कि लालू ने चारा घोटाला किया। लैंड फॉर जॉब स्कैम किया। रेलवे की जमीन में घोटाला किया। बाढ़ का घोटाला किया। बेनामी संपत्ति बनाई। कई बार जेल गए और जेल से निकलते हैं तो हाथी पर बैठकर वापस आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार गलती से भी बन गई तो बिहार के हर इलाके में घुसपैठिए फैल जाएंगे।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Chunav Result, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।