Hindi NewsBihar NewsNepali Girl raped in Patna Bus driver brutality for two days
पटना में नेपाल की युवती से दरिंदगी, बस में दो दिनों तक रेप करता रहा ड्राइवर

पटना में नेपाल की युवती से दरिंदगी, बस में दो दिनों तक रेप करता रहा ड्राइवर

संक्षेप: पटना में नेपाल से आई एक लड़की से दो दिनों तक बस के अंदर ड्राइवर रेप करता रहा। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से भागकर निकली और बीसैप-1 के जवानों से मदद मांगी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Wed, 6 Aug 2025 11:19 PMJayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना से नेपाल की एक युवती से बलात्कार का शर्मनाक मामला सामने आया है। सिलीगुड़ी से पटना पहुंची नेपाली युवती के साथ निजी बस में दो दिनों तक रेप हुआ। पीड़ित युवती ने बुधवार को पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता की उम्र लगभग 25 साल बताई जा रही है। वहीं, आरोपी बस ड्राइवर दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार युवती अपने घर से भागकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी गई थी। वहां से ट्रेन पकड़कर दो दिन पहले पटना आई थी। पटना स्टेशन के बाहर उसकी मुलाकात आरोपी बस ड्राइवर से हुई। वह उसे नौकरी दिलवाने का झांसे देकर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बीसैप-1 कैंपस के पास ले गया। वहां पर दो दिनों तक बस के अंदर ही रखकर उसके साथ रेप करता रहा।

ये भी पढ़ें:बिहार में 5 साल की बच्ची से दरिंदगी; घर से उठाकर खेत में रेप, रोने पर पीटा
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

पीड़िता का आरोप है कि ड्राइवर ने उसके पैसे और मोबाइल फोन भी ले लिया था। किसी तरह वह उसकी चंगुल से भाग गई। फिर बीसैप जवानों को अपनी आपबीती बताई। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार बताया जा रहा है। उसकी पहचान कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स में मानें तो आरोपी जिस बस को चला रहा था, वह बीसैप-1 के जवानों को कैंप से गांधी मैदान लाने- ले जाने की ड्यूटी में लगी हुई थी। इन जवानों की तैनाती गांधी मैदान में 15 अगस्त को होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में की गई है।

(हिन्दुस्तान संवाददाता के इनपुट के साथ)