ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादालखनऊ की कंपनी में युवाओं को मिला रोजगार

लखनऊ की कंपनी में युवाओं को मिला रोजगार

नवादा में यूपी की राजधानी लखनऊ की कंपनी ने युवाओं को रोजगार मुहैया कराया। श्रम संसाधन विभाग, पटना के निदेश पर संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय में मंगलवार को रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। लखनऊ...

लखनऊ की कंपनी में युवाओं को मिला रोजगार
हिन्दुस्तान टीम,नवादाWed, 01 Dec 2021 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा। हिन्दुस्तान संवाददाता

नवादा में यूपी की राजधानी लखनऊ की कंपनी ने युवाओं को रोजगार मुहैया कराया। श्रम संसाधन विभाग, पटना के निदेश पर संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय में मंगलवार को रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। लखनऊ की निजी कंपनी श्री राम इन्टरप्राईजेज ने एक दिवसीय कैम्प में बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराया। कैम्प का आयोजन जिला नियोजनालय स्थित कैरियर सेन्टर हॉल में किया गया था। नियोजन कैम्प में कंपनी द्वारा कुल 190 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगा गया था। जिसके आलोक में नियोजन कैम्प में 120 आवेदकों ने आवेदन किया। साक्षात्कार के उपरांत 65 आवेदको का चयन किया गया। जॉब कैम्प में जिला नियोजन पदाधिकारी जैनेन्द्र कुमार ने सरकार द्वारा संचालित रोजगार संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में बेरोजगार युवक व युवतियों का मार्गदर्शन किया गया। कैम्प में जिला कौषल प्रबंधक दीपक कुमार, अजय कुमार, प्रशांत कुमार गौरव, सदानंद कुमार एवं कार्यालय कमियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कैम्प में बेरोजगार युवक व युवतियों को कोविड-19 से बचाव के लिए सुझाव भी दिये गये। लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। बताया गया कि कैम्प के उपरांत आगामी महीनों में भी रोजगार कैम्प आयोजित किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें