ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाट्रक से कुचलकर युवक की मौत, रोड जाम

ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, रोड जाम

शाहपुर ओपी क्षेत्र के शेखपुरा शाहपुर पथ पर स्थित रेवरा गांव के पास शुक्रवार को ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई‌। इस घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस...

ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, रोड जाम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नवादाSun, 01 Nov 2020 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहपुर ओपी क्षेत्र के शेखपुरा शाहपुर पथ पर स्थित रेवरा गांव के पास शुक्रवार को ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई‌। इस घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई घंटे तक लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

जानकारी के अनुसार, शेखपुरा जिला के मियनबीधा गांव निवासी धीरज पंडित का 23 वर्षीय पुत्र दीपक पंडित एवं नीरज पंडित दोपहर करीब 12 बजे रिक्शा से सीमेंट लाने के लिए शाहपुर चौक जा रहे थे। इसी दौरान रेवरा गांव के पास रिक्शा चालक दीपक पंडित ने रिक्शा से अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। मौके पर ट्रक से कुचलकर दीपक पंडित की मौत हो गई। वहीं नीरज गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटनास्थल पर भीड़ लग गई। आनन-फानन में आसपास के नीरज को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज हो रहा है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने शेखपुरा शाहपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया गया। करीब तीन घंटे जाम के बाद मौके पर काशीचक बीडीओ कुमार रवि और ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे और परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के आश्वासन पर समझा-बुझाकर शांत कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें