ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाशिक्षक बनकर रोजगार का अवसर देता है योग

शिक्षक बनकर रोजगार का अवसर देता है योग

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में पकरीबरावां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में योग सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुरुष...

शिक्षक बनकर रोजगार का अवसर देता है योग
हिन्दुस्तान टीम,नवादाSat, 08 Feb 2020 12:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशन में पकरीबरावां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में योग सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षक पतंजलि योगपीठ के जिला प्रभारी जितेन्द्र स्वाभिमानी एवं भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य सहयोग शिक्षक बनकर पहले अपने को स्वस्थ बनाना है। इसके बाद समाज को स्वस्थ बनाते हुए पूरे विश्व के कल्याण के लिए योग का प्रचार-प्रसार करना है।

प्रशिक्षण के दौरान आठ प्राणायाम एवं 12 दंड बैठक के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के बाद सहयोग शिक्षकों को पतंजलि योगपीठ का प्रमाणपत्र दिया जाएगा। नि:शुल्क हरिद्वार शिविर में भागीदारी का अवसर प्रदान करना है। योग, आयुर्वेद एवं घरेलू उपचार का प्रशिक्षण दिया जाना है। योग एवं आयुर्वेद के पाठ्यक्रम की जानकारी देना है। क्यूसीएल की परीक्षा की तैयारी एवं योग शिक्षक बनकर रोजगार का अवसर प्रदान करना है। शिविर में सहयोगी के तौर पर दानी प्रसाद एवं छोटेलाल योगदान दे रहे हैं। शिविर में राकेश प्रसाद संतोषी, दिनेश साव, संजय कुमार, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, रंजीत कुमार, सौरव समीर, लाल देवी, रेणु देवी, संगीता देवी, रेणु देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें