ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादापरिवार और समाज के विकास की स्तम्भ हैं महिलाएं

परिवार और समाज के विकास की स्तम्भ हैं महिलाएं

महिलाएं किसी भी परिवार और समाज की स्तम्भ होती हैं। परिवार के समुचित विकास में महिलाओं की अहम भूमिका है। उक्त बातें गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने रविवार को नवादा में रविवार को कान्यकुब्ज वैश्य...

परिवार और समाज के विकास की स्तम्भ हैं महिलाएं
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 14 Mar 2022 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा। नगर संवाददाता

महिलाएं किसी भी परिवार और समाज की स्तम्भ होती हैं। परिवार के समुचित विकास में महिलाओं की अहम भूमिका है। उक्त बातें गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने रविवार को नवादा में रविवार को कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई महासभा द्वारा आयोजित वैवाहिक परिचय एवं होली मिलन समारोह में कही। अध्यक्ष ने कहा कि हमारे समाज को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ने की जरूरत है। शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी नहीं, बल्कि समाज का चहुंमुखी विकास होना चाहिए। राजेश गुप्ता ने कहा कि धैर्य के साथ एकजुटता बनाकर हमसभी किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। वहीं नरेंद्र मोदी विकास मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार विद्यार्थी ने कहा कि आज हमारा समाज मजबूत स्थिति में है। हमलोगों को दृढ़ निश्चय के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की आवश्यकता है। युवा उत्प्रेरक प्रिंस राज उर्फ करन ने कहा कि राजनैतिक भागीदारी के लिए हमसभी को चट्टानी एकता के साथ अपनी शक्ति का एहसास कराना होगा। समारोह में गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, कादिरगंज की सरपंच उषा देवी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रदेश महाकवि जयशंकर प्रसाद जयंती समारोह के अध्यक्ष रणविजय कुमार ने की। समारोह में रणजीत कुमार, डब्लू गुप्ता, कवि दयानन्द गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, कौशलेंद्र गुप्ता, सूरज गुप्ता, मीरा गुप्ता, पूनम गुप्ता, ललिता देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

फगुआ के रंग में सराबोर रहे मगहियन

नवादा। नगर संवाददाता

होली मिलन समारोह के बहाने मगहियन फगुआ के रंग में सराबोर हुए। मगही मगध नागरिक संघ की जिला इकाई द्वारा एक होटल में रविवार को आयोजन हुआ। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गौतम कुमार सरगम ने की। मुख्य अतिथि मगही के हास्य कलाकार विनय भारती उपस्थित रहे। उद्घाटन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस कुमार सिंह व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर गजलगो अशोक समदर्शी ने अपनी गजलों से खूब रंग जमाया। मौके पर कवि ओंकार कश्यप ने फगुआ की कविताओं से लोगों को आनंदित किया। कलाकार विनय भारती ने खूब हंसाया। उन्होंने युवा पीढ़ी को अपनी भाषा अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए आपस में मगही में बातचीत करने पर जोर दिया। अखिल भारतीय मगही प्रचारिणी सभा के सचिव तनिक सिंह ने भी मगही आंदोलन को बल दिया। मौके पर जिला कमेटी के उमेश चंद्रवंशी, अखिलेश प्रसाद, नारायण पासवान आदि द्वारा पारंपारिक फगुआ गीत ढोल-झाल और मंजीरा बजाकर गाया गया जिस पर लोग झूम उठे। कार्यक्रम का मंच संचालन जिला सचिव पंकज मिश्रा ने किया।

होली मिलन में महिलाओं ने बांटी खुशियां

नवादा। बरनवाल महिला सेवा समिति में अध्यक्ष माधुरी बरनवाल की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उनके निवास स्थान पर डांस आदि का कार्यक्रम हुआ। सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को पुरस्कार दिया गया। अंत में गुलाल, मेवा आदि भेंट स्वरूप दिया गया। इस कार्यक्रम का ड्रेस थीम रेड और व्हाइट था। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष माधुरी बरनवाल समेत सचिव रेखा रानी, कोषाध्यक्ष सावित्री बरनवाल, उपकोषाध्यक्ष इन्दु बरनवाल, मंजु , नीता, सुनीता, गीता, सीता, रीता, पुनीता, पुष्पा, झून्नी, बबली आदि करीब 50 महिलाएं एवं बच्चे शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े