ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादानहीं भूलेंगे आपकी कुर्बानी, रखेंगे हमेशा याद

नहीं भूलेंगे आपकी कुर्बानी, रखेंगे हमेशा याद

नहीं भूलेंगे आपकी कुर्बानी, रखेंगे हमेशा याद... के संकल्प के साथ मंगलवार की शाम रेलवे कर्मियों ने अपने हक के लिए संघर्ष करते हुए जान गंवाने वाले आंदोलनकारी साथियों को याद किया। आज ही के दिन वर्ष 1968...

नहीं भूलेंगे आपकी कुर्बानी, रखेंगे हमेशा याद
हिन्दुस्तान टीम,नवादाTue, 19 Sep 2017 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

नहीं भूलेंगे आपकी कुर्बानी, रखेंगे हमेशा याद... के संकल्प के साथ मंगलवार की शाम रेलवे कर्मियों ने अपने हक के लिए संघर्ष करते हुए जान गंवाने वाले आंदोलनकारी साथियों को याद किया। आज ही के दिन वर्ष 1968 में अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलनरत रहे रेलवे के कर्मियों पर सरकार के इशारे पर गोलीबारी कर दी गयी थी। उन्हीं की स्मृति में ईस्ट सेंट्रल इम्प्लॉयज यूनियन के कार्यालय में शहादत दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्ष च्द्रिरका प्रसाद की अध्यक्षता में सबसे पहले दिवंगत साथियों की स्मृति में एक शहीद वेदी का निर्माण किया गया। लाल कपड़े से ढंके इस शहीद वेदी पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि की। इसके बाद सभी ने कैंडिल जलाया। दो मिनट के मौन के साथ सभी ने अपने साथियों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि उन्हीं की देन है कि आज हमें सारी सुविधाएं मिल रही हैं। उनकी कुर्बानी हम कभी नहीं भूला पाएंगे। उपाध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद, सचिव राकेश रंजन, कोषाध्यक्ष आईडी चौधरी और महासचिव एके सुमन ने मौके पर कहा कि अपने साथियों से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। अपनी एकजुटता के लिए हमें सदैव तत्पर रहना होगा। संघ की शक्ति में ही सबका भला निहित है। शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा राजेश कुमार सिन्हा, अरुण कुमार, शिव शंकर आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें