Violent Clash Over Land Dispute in Nawabganj 52 Accused 3 Arrested मारपीट मामले में 52 पर प्राथमिकी, तीन गिरफ्तार, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsViolent Clash Over Land Dispute in Nawabganj 52 Accused 3 Arrested

मारपीट मामले में 52 पर प्राथमिकी, तीन गिरफ्तार

सिरदला के नवाबगंज गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने 52 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घायल तीन लोगों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 29 Dec 2024 01:56 PM
share Share
Follow Us on
मारपीट मामले में 52 पर प्राथमिकी, तीन गिरफ्तार

सिरदला, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव के परता टोला में दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कुल 52 लोगों को आरोपित किया गया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक पक्ष से 23 तथा दूसरे पक्ष से 29 लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि गांव में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में रविंद्र प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, प्रकाश प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार तथा धरम प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र विनोद प्रसाद शामिल है। तीनों को व्यवहार न्यायालय नवादा भेज दिया गया है। बता दें कि शुक्रवार को नवाबगंज के परता टोला में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे से मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए थे। जख्मी लोगों का इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी सहदेव यादव, राजेश कुमार व चुन्नू कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि नवाबगंज गांव में मारपीट की घटना हुई थी। प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गोली चलने की सूचना कोई भी पक्ष से पुष्टि नहीं हुई है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।