ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाबहू को समझें बेटी तो होगा सच्चे मायनों में उत्थान, करें उनका सम्मान

बहू को समझें बेटी तो होगा सच्चे मायनों में उत्थान, करें उनका सम्मान

जिलेभर में बरनवाल समाज के पुरोधा महाराजा अहिबरन की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार केशहर के बरनवाल सेवा समिति में रविवार को आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि नवादा विधायक...

बहू को समझें बेटी तो होगा सच्चे मायनों में उत्थान, करें उनका सम्मान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 27 Dec 2021 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा। नगर संवाददाता

जिलेभर में बरनवाल समाज के पुरोधा महाराजा अहिबरन की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार केशहर के बरनवाल सेवा समिति में रविवार को आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि नवादा विधायक विभा देवी ने नारी शक्ति के उन्नयन पर जोर दिया। विभा देवी ने कहा कि बरनवाल समाज में महिला एवं पुरुष का बौद्धिक स्तर उच्च है। ऐसे में महिलाएं बहू को अपनी बेटी समझें तो परिवार के साथ-साथ समाज का चतुर्दिक उत्थान भी संभव है।

समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर नवादा विधायक समेत अन्य गणमान्य लोगों ने किया। समिति के सदस्यों ने सदर अस्पताल नवादा में भर्ती प्रत्येक मरीज को कम्बल एवं फल, बिस्कुट और हॉर्लिक्स आदि प्रदान किया गया। ओमीक्रॉन और कोविड-19 के संबंधी गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ जयंती समारोह आयोजित की गयी। बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि हमारे पूर्वज के जन्मदिन पर मानवसेवा ही हमारा संकल्प है। रविवार को 110 व्यक्तियों की सेवा की गयी और बरनवाल समाज हमेशा ऐसे पुनीत कार्यों के लिए तत्पर रहेगा।

बरनवाल महिला समिति की अध्यक्ष माधुरी बरनवाल ने महिलाओं को समाज हित के लिए आगे आने को कहा। समाज के बद्रीनारायण गुप्त ने कहा राजनीतिक क्षेत्र में समाज की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। मौके पर महिला सेवा समिति की सचिव सावित्री बरनवाल, कोषाध्यक्ष रेखा रानी एवं अन्य सहयोगी महिला समेत समिति सचिव रविकांत कुमार, कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार, सहसचिव भोला प्रसाद व अरुण कुमार होजियरी, सांस्कृतिक मंत्री रितेश कुमार झन्नू, अनाउंसर कुमार गौरव, प्रबंधक जय प्रकाश लाल, मीडिया प्रभारी विवेक चंद धीर व जयराम, सतीश, अरुण आदि उपस्थित थे।

सादगी के साथ मनायी गयी अहिबरन जयंती

नवादा। शहर के अहिबरन पैलेस में अहिबरन जयंती सादगी से मनाई गई। समिति के अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद के साथ ही कृष्ण देव प्रसाद, अशोक कुमार, जवाहर लाल, शंभू देव लाल, सविनय कुमार एवं महिला समिति अध्यक्ष सुनीता बरनवाल के अलावा संगीता बरनवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभी लोगों ने अपने पूर्वज को याद कर पुष्प अर्पण किया। कार्यक्रम में इशिका, शुभांगी एवं शैली ने अहिबरन गान गाया। मंच संचालन श्रवण कुमार बरनवाल ने किया। मधुसूदन कुमार, नवीन कुमार, प्रतिमा बनरवाल, संध्या बरनवाल आदि ने अपनी बात रखी और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा संगठन की मजबूती पर बल दिया। युवा समिति के यशराज, पीयूष, सुनील, रमेश, राजू, विकास आदि का भरपूर सहयोग मिला। छोटे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ और सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

रजौली में धूमधाम से मनाई गई अहिबरन जयंती

रजौली। रविवार की शाम रजौली बाजार स्थित केहरी लाल बरनवाल सेवा सदन में बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराजा अहिबरन की जयंती काफी धूमधाम से मनाई गई। बरनवाल नवयुवक सेवा समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ धन्नू व महिला समिति की अध्यक्ष सरिता बरनवाल की संयुक्त अध्यक्षता में समाज के महिला-पुरुषों ने महाराजा अहिबरन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। महिलाओं व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीत प्रस्तुत किया गया। समाज के संरक्षक दिलीप कुमार ने समाज के चहुमुंखी विकास करने के लिए लोगों से एकजुट होने की अपील की। साथ ही बदलते परिवेश में समाज से दहेज प्रथा को समाप्त करने पर बल दिया। उपाध्यक्ष संजय कुमार बब्लू ने कहा कि पूरे भारत में 26 दिसंबर को एक साथ अहिबरन जयंती मनाने का निर्णय स्वागत योग्य है। मौके पर मानिकचंद आर्य, दिलीप कुमार दीप, पंकज कुमार आर्य, अशोक कुमार सक्सेना, संजय कुमार बब्लू, संतोष कुमार, अजीत लाल, प्रमिला बरनवाल, विद्या बरनवाल, रीना बरनवाल, सीमा बरनवाल, रिंकू बरनवाल, नेहा बरनवाल, ललिता बरनवाल आदि उपस्थित थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े