Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Incidents Two Teenagers Go Missing While Bathing in Khuri River Nawada

नवादा में खुरी नदी में नहाने गये दो किशोर लापता

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।नवादा नगरीय क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से खुरी नदी में नहाने उतरे दो किशोर लापता हो गये। घटना सोमवार की बतायी जाती है। ताजा घटना मिर्जापुर इलाके में घटी बतायी जाती है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 29 July 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
नवादा में खुरी नदी में नहाने गये दो किशोर लापता

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा नगरीय क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से खुरी नदी में नहाने उतरे दो किशोर लापता हो गये। घटना सोमवार की बतायी जाती है। ताजा घटना मिर्जापुर इलाके में घटी बतायी जाती है। बताया जाता है कि रेहान नामक 14 वर्षीय किशोर मिर्जापुर सूर्यमंदिर के समीप खुरी नदी में नहाने गया। इसी बीच पानी में तेज बहाव में दूर तक चला गया। सूचना पर गोताखोर नदी में उतरे और काफी देर तक उसकी खोजबीन की गयी। परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुंदेलखंड एसएचओ अखिलेश कुमार ने बताया कि रेहान बुंदेलखंड के तकेयापर इलाके के मो. अनवर बेटा का बताया जाता है।

परिजनों के मुताबिक वह कहीं से आया और शाम करीब 04 बजे सीधे नदी में नहाने उतर गया। इधर, दूसरी घटना मिल्लत कॉलोनी व लूटन बिगहा के बीच की बतायी जाती है। बताया जाता है कि तीन दोस्त दोपहर करीब 12 बजे मिल्लत कॉलोनी से खुरी नदी में नहाने उतरे। नदी के उफान में तीनों बहने लगे। उन्हें डूबता देख आसपास के गोताखोर नदी में उतरे। इनमें से दो लड़कों को बचा लिया गया। परंतु एक का कोई सुराग नहीं मिल सका। लापता किशोर की पहचान 16 वर्षीय कारू के रूप में की गयी है। वह गुलजार नगर के मो. मुस्तफा का बेटा बताया जाता है। सूचना पर गोंदापुर टीओपी प्रभारी एसआई हिमांशु कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और कई गोताखोरों को नदी में उतारा गया। परंतु ताजा जानकारी मिलने तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ की टीम को इनकी तलाश के लिए बुलाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।