Tragic Death of 35-Year-Old Rubiya Devi in Job Reservoir Accident जॉब जलाशय में डूबने से महिला की मौत, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsTragic Death of 35-Year-Old Rubiya Devi in Job Reservoir Accident

जॉब जलाशय में डूबने से महिला की मौत

रजौली, संवाद सूत्रशनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के मोहकामा गांव की रहने वाली 35 वर्षीय रुबिया देवी की जॉब जलाशय डैम में डूबने से मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 23 June 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
जॉब जलाशय में डूबने से महिला की मौत

रजौली, संवाद सूत्र शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के मोहकामा गांव की रहने वाली 35 वर्षीय रुबिया देवी की जॉब जलाशय डैम में डूबने से मौत हो गई। रविवार की सुबह गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया गया। शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला शनिवार को भैंस चराने के लिए डैम क्षेत्र से सटे सरकी नदी के समीप गई थी। इसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ आ गया और पानी के तेज बहाव में बह गई। वह बहकर मोहकमा स्थित जॉब जलाशय डैम में समा गई।

घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ डैम के समीप जुअ गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला की खोज शुरू हुई। लेकिन रात होने के कारण सफलता हाथ नही लग सकी। तब ग्रामीण सुबह होने का इंतजार करने लगे। रविवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों के की मदद से डैम में खोजबीन शुरू कर दिया गया। लगभग डेढ़ बजे शव को डैम से निकाल लिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला के शव को डैम से बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।