ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाबैंक खाते से उड़ाए हजारों रुपये

बैंक खाते से उड़ाए हजारों रुपये

हिसुआ के उड़सा गांव निवासी ओंकारनाथ सिंह के पुत्र व भारतीय थल सेना के जवान कृष्णा मुरारी के खाते से 26 हजार रूपये उड़ा लिया गया। कृष्णा मुरारी का हिसुआ स्टेट बैंक में खाता है। शनिवार को खाते से 20...

बैंक खाते से उड़ाए हजारों रुपये
हिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 06 May 2019 12:43 PM
ऐप पर पढ़ें

हिसुआ के उड़सा गांव निवासी ओंकारनाथ सिंह के पुत्र व भारतीय थल सेना के जवान कृष्णा मुरारी के खाते से 26 हजार रूपये उड़ा लिया गया। कृष्णा मुरारी का हिसुआ स्टेट बैंक में खाता है। शनिवार को खाते से 20 हजार की नगद निकासी और फिर छह हजार रूपये लालकेश्वर पासवान के खातें में ट्रांसफर किया गया है। मुरारी के पिता ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि निकासी का मोबाइल से मैसेज आने के बाद मुरारी ने जब फोन किया तो बैंक जाकर पता लगाया। बैंक कर्मियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब हो कि हिसुआ में इस तरह का साइबर क्राइम जोरों पर चल रहा है। लोगों के खातों से पैसे लगातार उड़ा लिये जा रहे हैं। एटीएम क्लोनिंग का मामला भी चरम पर है। स्टेट बैंक और उससे जुड़े एटीएम में मामले अधिक आ रहे हैं। इधर, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर पंचायत स्थित मसूदा गांव निवासी संजय कुमार की पत्नी सरोज कुमारी के बैंक खाते से उचक्कों ने 41 हजार रुपये उड़ा लिये। पीड़िता द्वारा रविवार को थाना में दिए आवेदन में कहा गया कि 4 मई की देर रात से सुबह 05 बजे के बीच स्टेट बैंक वारिसलीगंज के खाते से 41 हज़ार 500 रुपये उड़ा लिये गये। परेशान महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। बात दें कि वारिसलीगंज समेत पास के नालंदा जिले के विभिन्न गांवों में साइबर क्राइम का आतंक फैला है। दर्जन भर गांवों के युवा रुपये कमाने की लालच में साइबर क्राइम की दलदल में फंसे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें