कुंजैला के युवाओं ने सकरी महोत्सव मनाया
प्राकृतिक जल स्रोत बचाने की मुहिम के तहत रविवार को युवाओं ने सकरी महोत्सव का आयोजन किया। रोह प्रखंड क्षेत्र के सकरी नदी किनारे बुद्ध स्मृति घाट पर कुंजैला के ग्रामीण युवाओं द्वारा लगातार तीसरे साल...

रोह, निज प्रतिनिधि।
प्राकृतिक जल स्रोत बचाने की मुहिम के तहत रविवार को युवाओं ने सकरी महोत्सव का आयोजन किया। रोह प्रखंड क्षेत्र के सकरी नदी किनारे बुद्ध स्मृति घाट पर कुंजैला के ग्रामीण युवाओं द्वारा लगातार तीसरे साल सकरी महोत्सव का आयोजन किया गया। स्थानीय शिक्षक अविनाश कुमार निराला के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने सकरी नदी के जलधारा में दीप अर्पित कर जल संचय वह नदी संरक्षण का संकल्प लिया। इस अनूठे महोत्सव में युवाओं ने कुंजैला गांव से बुद्ध स्मृति घाट तक 3501 दीया जलाया। गांव से नदी तक दीपों से जगमगाती सड़क को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग महोत्सव पर प्रसन्नता व्यक्त करते दिखे। कार्यक्रम को यादगार बनाने में स्थानीय युवक रितिक कुमार, राहुल कुमार, सुंदर कुमार, सत्यम कुमार, कौशिक कुमार, राकेश कुमार, कुंदन कुमार, अमन कुमार समेत दर्जनों लोगों की भूमिका सराहनीय रही।
