ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादानवादा में फर्जी रेलवे टिकट बनाने के धंधे का खुलासा, एक धराया

नवादा में फर्जी रेलवे टिकट बनाने के धंधे का खुलासा, एक धराया

रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने नवादा में अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। किउल सर्किल के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने मंगलवार की दोपहर बाद नवादा स्टेशन परिसर के...

नवादा में फर्जी रेलवे टिकट बनाने के धंधे का खुलासा, एक धराया
हिन्दुस्तान टीम,नवादाWed, 04 Mar 2020 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने नवादा में अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। किउल सर्किल के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने मंगलवार की दोपहर बाद नवादा स्टेशन परिसर के उत्तरी गेट के पास स्थित निगार टूर एंड ट्रेवल्स नामक रेल टिकट बनाने वाली दुकान में मंगलवार को छापेमारी कर अवैध रेलवे टिकट के साथ दुकान के संचालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अब्दुल मजीद आलम झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाने के गोडैया गांव के मो. मुस्लिम मियां का बेटा बताया जाता है। वह वर्तमान में नवादा के इस्लाम नगर में किराये के मकान में रह रहा था। उसकी दुकान से दो रेलवे टिकट बरामद किये गये। जिसमें से एक ई-टिकट है व दूसरा रेलवे काउंटर से लिया गया टिकट शामिल हैं। इसके अलावा आरपीएफ की टीम ने दुकान से दो लैपटॉप सेट, एक प्रिंटर व दो एजेंट आईडी भी जब्त किया है। इससे पूर्व टीम ने नवादा के सन्नी ट्रेवल्स व सोनी ट्रेवल्स समेत चार अन्य दुकानों में छापेमारी की। परंतु वहां से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किये गये। छापेमारी टीम का नेतृत्व किउल सर्किल के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता कर रहे थे। जबकि टीम में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रामसुमेर व हवलदार जेके सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। लखीसराय में छापेमारी में एक गिरफ्तार: आरपीएफ टीम अवैध ई टिकटिंग धंधे को लेकर किउल सर्किल में लगातार छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में 11 फरवरी को लखीसराय के मां लक्ष्मी पे फोन में छापेमारी कर अवैध टिकट बरामद किये गये थे। मौके से दुकान के संचालक दीपक डालमियां को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में आरपीएफ में उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था। मंगलवार को आरपीएफ टीम ने इससे पूर्व पकरीबरावां व कादिरगंज में चल रहे प्राइवेट टिकट बुकिंग की कई दुकानों में जांच की। परंतु वहां से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें