ड्रॉप आउट बच्चों की खोज को 9 नवम्बर से होगा सर्वे
स्कूल से बाहर और छीजित बच्चों को घर-घर खोज के लिए 9 नवम्बर से हाउस होल्ड सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसकी विभागीय तैयारी पूरी कर ली गई है। सर्वे में स्कूल से बाहर पाए जाने वाले बच्चों को...

नवादा, निज प्रतिनिधि
स्कूल से बाहर और छीजित बच्चों को घर-घर खोज के लिए 9 नवम्बर से हाउस होल्ड सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसकी विभागीय तैयारी पूरी कर ली गई है। सर्वे में स्कूल से बाहर पाए जाने वाले बच्चों को सरकारी स्कूलों में उम्र सापेक्ष कक्षाओं में दाखिला दिलाया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से इसको लेकर कैलेंडर जारी किया गया है। हाउस होल्ड सर्वे का कार्य जिले में 25 नवम्बर तक किया जाएगा। सर्वेक्षण करने के लिए जिले के 16 सौ स्कूलों में हेल्प-डेस्क बनाने का कार्य किया गया है। इन स्कूलों के एक-एक तेज तर्रार शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में नामित किया गया है। नोडल शिक्षक स्कूल के पोषक क्षेत्र के वोटरलिस्ट की मदद स्कूल के बाहर के बच्चों की पहचान करेंगे। इसके अलावा स्कूलों, बीआरसी व जिला स्तर पर कोर कमेटी का गठन किया जाएगा। इस सर्वेक्षण के दौरान वैसे छह से चौदह और 15 से 19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान की जाएगी जो अभी तक स्कूल से बाहर हैं। स्कूल से बाहर के बच्चों को माता-पिता व घर के अन्य वयस्क सदस्य या स्थानीय जन प्रतिनिधि विद्यालय में आने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रचार-प्रसार के लिए विद्यालय शिक्षा समिति व अन्य लोगों का सहयोग लिया जायेगा।
घर-घर जाकर होगा सर्वे
स्कूल से बाहर के बच्चों की पहचान के लिए स्कूल के एचएम रणनीति बनाएंगे। एचएम के नेतृत्व में शिक्षकों के बीच पोषक क्षेत्र का बंटवारा करके एक-एक दिन घर का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट जमा किया जाएगा। स्कूल से बाहर के जिन बच्चों की सूचना हेल्प-डेस्क में नहीं मिलेगी, उन घरों में जाकर सर्वेक्षण करना अनिवार्य होगा। इसके लिए विभाग ने 24 कॉलम का फॉर्मेट तैयार किया है। शहरी क्षेत्र में बच्चों की सर्वेक्षण कराना जटिल है। बच्चे रेलवे स्टेशन, मंदिर-मस्जिद, चौक चौराहे पर घुमंतु है।
