मशाल 24 का प्रशिक्षण पाकर दक्ष हुए सैकड़ों शिक्षक
नवादा में कन्हाई इंटर स्कूल में मशाल 24 के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 1675 प्रतिभागियों को फुटबॉल, कबड्डी, साइकिलिंग, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स की बुनियादी जानकारी दी गई।...

नवादा, निज प्रतिनिधि मशाल 24 के स्कूलों में सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा विभाग की ओर से चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शहर के कन्हाई इंटर स्कूल में किया गया था, जिसका समापन शनिवार को किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के प्रत्येक मध्य विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय से एक शारीरिक शिक्षा शिक्षक , स्वास्थ्य अनुदेशक,नामित शिक्षक (जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक नहीं हैं उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक की ओर से नामित शिक्षक, जो खेल में रूचि रखते हों) को प्रशिक्षण दिया गया। इन लोगों को खेल प्रभारी बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक सीआरसी से 04 कम्प्यूटर शिक्षक, आईसीटी इंस्ट्रक्टर, कम्यूटर के जानकार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक व प्रशिक्षक के रूप में भाग लेने वाले शारीरिक शिक्षा व्यख्याता, शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं कम्प्यूटर शिक्षक को प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया। मशाल कार्यक्रम का आयोजन नए साल में 2 जनवरी से किया जाएगा। इसके तहत खेल गतिविधियां 9 जनवरी तक स्कूलों में चलेगी। अंडर 14 व अंडर 16 के विद्यार्थी खेल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। स्कूलों में फुटबॉल ,कबड्डी, साइकिलिंग,वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स मेंखेल गतिविधियां कराई जाएगी। 1675 प्रतिभागियों को दिया गया प्रशिक्षण शहर के कन्हाई इंटर स्कूल में चार दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 1675 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों को फुटबॉल ,कबड्डी, साइकिलिंग,वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स खेल की प्रारंभिक जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। इसके साथ ही इन खेलों को बेहतर तरीके से खेलने के बारे में बताया गया। खेल में बच्चों का चयन किस तरह करना है। इसके बारे में भी जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को खेल की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षण के दौरान बताया गया। जिससे मशाल 24 का स्कूलों में सफल क्रियान्वयन किया जा सके। इससे प्रतिभागियों में छुपी खेल प्रतिभा को मालूम करने में सहूलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।