Students End Hunger Strike After Assurance from Magadh University Secretary मगध विवि के रजिस्ट्रार ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsStudents End Hunger Strike After Assurance from Magadh University Secretary

मगध विवि के रजिस्ट्रार ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया

नवादा, निज प्रतिनिधिमगध विश्वविद्यालय के कुल सचिव के आश्वासन के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का सोमवार से जारी आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाWed, 3 Sep 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
मगध विवि के रजिस्ट्रार ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया

नवादा, निज प्रतिनिधि मगध विश्वविद्यालय के कुल सचिव के आश्वासन के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का सोमवार से जारी आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। मगध विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने अनशन कारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिवनारायण ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय के कुल सचिव ने अनशन स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को इसी सत्र में नवादा केएलएस कॉलेज तथा हिसुआ के टीएस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू करने का आश्वासन दिया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्रों की लंबित मांग आखिरकार पूरी हुई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवादा इकाई के लंबे संघर्ष, निरंतर आंदोलन और आमरण अनशन ने वह कर दिखाया जिसे असंभव कहा जा रहा था।

आज विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखित रूप से आश्वासन दिया कि केएलएस कॉलेज और टीएस कॉलेज में इसी शैक्षणिक सत्र से स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू होगी। अनशन स्थल पर पहुंचे कुलसचिव ने स्वयं यह आश्वासन पत्र अभाविप कार्यकर्ताओं को सौंपकर कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने संघर्ष की इस लड़ाई को जीत में बदल दिया है। इसका पूरा श्रेय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं का है। रवि कुमार एवं शिवनारायण ने कहा कि यह लड़ाई केवल सीटों के लिए नहीं, बल्कि हर छात्र के शिक्षा के अधिकार के लिए लड़ी गई है, यह संदेश है कि अन्याय चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, यदि संघर्ष ईमानदार हो तो सफलता अवश्य मिलती है। अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रौशन कुमार ने इसे नवादा की शिक्षा व्यवस्था के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक पत्र नहीं, बल्कि हजारों छात्रों के सपनों को पंख देने वाला फैसला है। यह जीत उन सभी की है,जिन्होंने इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया। जिला संयोजक धीरज ने कहा कि आज का यह निर्णय न केवल छात्रों के लिए राहत की सांस लाया, बल्कि नवादा की शैक्षणिक धरती पर एक नए स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत भी कर गया। आन्दोलन को समर्थन देने में प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ सुजय कुमार,औरंगाबाद विभाग के विभाग संयोजक गोपाल कुमार, प्रदेश सह मंत्री मंतोष कुमार सुमन, जिला संगठन मंत्री मयंक झा, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री मोहित भदौरिया, पुर्व विश्वविद्यालय संगठन मंत्री अमित कुमार छोटी,जिला सहसंयोजक सिद्धार्थ कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संजय कुमार, नवादा के नगर मंत्री पीयूष कुमार,मानव कुमार, विकास रंजन, रोहित बिहारी,सौरभ कुमार,ज्ञान प्रकाश,शुभम भारद्वाज,चंदन भारद्वाज, सुभाशीष आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।