SIT Formed to Investigate High-Profile Murder Case of Pushpanshu in Nawada अंकुश हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsSIT Formed to Investigate High-Profile Murder Case of Pushpanshu in Nawada

अंकुश हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित

नवादा में पुष्पांशु उर्फ अंकुश की हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों की मदद ली जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 29 Sep 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
अंकुश हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित

नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के हाईप्रोफाइल पुष्पांशु उर्फ अंकुश हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गयी है। एसपी अभिनव धीमान द्वारा देर रात एसआईटी के गठन की घोषणा की गयी। एसआईटी में नवादा सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार व रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के अलावा नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व नेमदारगंज थानाध्यक्ष रंजीत कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व डीआईयू की टीम को शामिल किया गया है। एसआईटी द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। जांच में तकनीकी व मानवीय साक्ष्यों की मदद ली जा रही है। इसके अलावा फारेंसिक टीम द्वारा संकलित किये गये साक्ष्यों व घटनास्थल से बरामद प्रदर्शों की गहनता से जांच की जा रही है।

वहीं मौके से बरामद की गयी मृतक की अधजली-टूटी हुई मोबाइल का कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) निकाला जा रहा है। घटनास्थल से बरामद मृतक के आई-पैड की भी तकनीकी जांच की जा रही है। वहीं मृतक के परिजनों और साक्ष्यों की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से सुराग की उम्मीद एसआईटी बियाडा परिसर में लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गहनता से जांच कर रही है। उम्मीद जतायी जा रही है कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को काफी कुछ साक्ष्य मिल सकेगा और हत्यारों तक पहुंचने में यह काफी मददगार साबित हो सकेगा। इसके अलावा एसआईटी घटनास्थल के आसपास के लोगों व सुरक्षा गार्डों से भी घटना की बाबत पूछताछ कर रही है और किसी संदिग्ध व्यक्ति अथवा किसी अन्य महत्वपूर्ण बातों की जानकारी लेने की कोशिश में जुटी है। मृतक के परिजनों से भी पुलिस घटना की बाबत पूछताछ कर रही है। मामला नवादा की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक रिटायर सिविल सर्जन डॉ. अरुंधति राय के नाती की गला रेतकर हत्या से जुड़ा है। मृतक 21 वर्षीय पुष्पांशु शंकर उर्फ अंकुश कुमार नारदीगंज थाना क्षेत्र के कोशला गांव के कुमार रविशंकर उर्फ बबलू कुमार का एकलौता बेटा था। नाना के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी मृतक के नाना व डॉ. अरुंधति राय के देवर रजौली निवासी अजय शंकर शरण के आवेदन पर नगर थाने में 27 सितम्बर की देर रात प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। प्राथमिकी में उसके नाती की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है। मामले में नगर थाने में कांड संख्या-1024/25 दर्ज किया गया है। अजय शंकर के मुताबिक शनिवार की दोपहर बाद 3:24 बजे नवादा भागवत नर्सिंग होम के स्टॉफ व नरहट थाना क्षेत्र के गारो बिगहा गांव के निवासी गोपालजी ने उन्हें फोन पर पुष्पांशु की हत्या की सूचना दी। सूचना पर वे रजौली से बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के नवादा परिसर में स्थित उसके भारत फर्नीचर में पहुंचे जहां भीतर के एक कमरे में उसका मृत शरीर पड़ा था। उसके पास ही मर्डर विपन प्लाई काटने वाला टूल्स (ग्राइंडर) पड़ा हुआ था, जिस पर खून लगा था। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। गुत्थियां सुलझाने में जुटी एसआईटी पुष्पांशु शंकर की मौत की गुत्थी काफी जटिलता लिए हुए है। जिसे सुलझाने में एसआईटी जुटी है। आरंभिक जानकारी के मुताबिक पुष्पांशु ननिहाल में नानी के साथ रहता था। बियाडा परिसर में निर्माणाधीन फर्नीचर फैक्ट्री में काम चल रहा था, जिसकी देखरेख वह और उसका एक चचेरा भाई करते थे। शनिवार को लेबर नहीं आया था, काम बंद था। फिर भी वह सुबह 09 बजे से ही फैक्ट्री में था। उसने अपने भाई को भी वहां आने से मना कर दिया था। फैक्ट्री का मुख्य दरवाजा भीतर से बंद था। फोन बंद मिलने पर 03 बजे गोपाल जी वहां पहुंचे। दरवाजा बंद देखकर उन्होंने आवाज दी। परंतु जवाब नहीं मिलने पर वह पास के मकान से फैक्ट्री में पहुंचे। आगे वाले कमरे में उसका शव पड़ा था। एसआईटी के मुताबिक घटनास्थल पर हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला। शव का कोशला में अंतिम संस्कार मृतक के शव का देर रात सदर अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। उसका अंतिम संस्कार परिजनों की मौजूदगी में उसके पैतृक गांव नारदीगंज के कोशला में रविवार की सुबह किया गया। अंतिम संस्कार में भाग लेने डॉ. अरुंधति राय समेत उसके कई परिजन भी कोशला पहुंचे। सभी ने नम आंखों से उसे अंतिम विदाई दी। वर्जन मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गयी है। डीआईयू व फारेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। घटनास्थल से खून लगा ग्राइंडर, पुष्पांशु की टूटी मोबाइल, आई-पैड व कई निजी सामान जब्त किये गये हैं। जांच प्रभावित होने के कारण अभी कुछ और नहीं बताया जा सकता है। सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा और आरोपित गिरफ्तार किये जाएंगे। ------- अभिनव धीमान, नवादा एसपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।