ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादाशोभनाथ पंचमुखी शिवमंदिर का होगा कायाकल्प

शोभनाथ पंचमुखी शिवमंदिर का होगा कायाकल्प

नवादा के ऐतिहासिक व प्राचीन शोभिया स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन सोमवार 30 जुलाई को सुबह किया जाएगा। इस मंदिर के जीर्णोद्धार का काम इसके साथ ही शुरू हो जाएगा। नवादा का यह...

शोभनाथ पंचमुखी शिवमंदिर का होगा कायाकल्प
हिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 30 Jul 2018 01:26 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा। निज प्रतिनिधि

नवादा के ऐतिहासिक व प्राचीन शोभिया स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन सोमवार 30 जुलाई को सुबह किया जाएगा। इस मंदिर के जीर्णोद्धार का काम इसके साथ ही शुरू हो जाएगा। नवादा का यह धार्मिक स्थल काफी प्रसिद्ध है। सावन के महीना में लोग दूर -दराज से बाबा भोलेकी पूजा-अर्चना करने आते हैं। शोभनाथ जीर्णोद्धार ट्रस्ट के अध्यक्ष आरपी साहू व सचिव दीपक कुमार ने बताया कि श्री शोभनाथ पंचमुखी मंदिर का समग्र रूप से जीर्णोद्धार होगा। चकाचक भव्य मंदिर निर्माण एक करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। श्री शोभनाथ जीर्णोद्धार ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। तेलंगाना के शिल्पकार इस मंदिर का भव्य निर्माण करेंगे। शिल्पकार बी एस तेलंग बंधु की स्थापत्य कला का यह इकलौता नमूना होगा। मंदिर निर्माण के बाद बाबा की नगरी चकाचक दिखेगी। उन्होंने बताया कि शोभशिव मंदिर 125 साल पुराना है। लिहाजा मंदिर का मुख्य गेट आकर का आकार प्राचीन तरीके से निर्मित है। इस मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद बाबा का मंदिर चकाचक व भव्यता लिए हुए होगा। जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन के समय ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अमरनाथ, जयराम प्रसाद,पंकज चौरसिया,राहुल कुमार, गोविन्द कुमार गुप्ता आदि भी मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें