Review Meeting on Aspirational District Initiatives in Nawada आकांक्षी जिले के विभिन्न मानकों में लगातार सुधार की जरूरत, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsReview Meeting on Aspirational District Initiatives in Nawada

आकांक्षी जिले के विभिन्न मानकों में लगातार सुधार की जरूरत

नवादा में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के संयुक्त सचिव और जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 29 Dec 2024 01:55 PM
share Share
Follow Us on
आकांक्षी जिले के विभिन्न मानकों में लगातार सुधार की जरूरत

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण के संयुक्त सचिव सह आकांक्षी जिला नवादा के केन्द्रीय प्रभारी पदाधिकारी रवि शंकर एवं जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में आकांक्षी जिला अन्तर्गत सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। कार्यक्रम पदाधिकारी योजना के द्वारा पीपीटी के माध्यम से आकांक्षी जिला अन्तर्गत सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। संयुक्त सचिव ने कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जिले के विभिन्न मानकों में लागातार सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, आपूर्ति सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के लिए लगातार प्रयास करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही आकांक्षी जिला के मानकों में सुधार को लेकर सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश संयुक्त सचिव द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त संयुक्त सचिव ने कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को क्रियान्वित योजनाओं का उचित पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिए। आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों के लिए आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण अनाज को उपयोग में लाएं। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि नवादा जिला में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन प्रबंधन, कुशल युवा कार्यक्रम, जीविका, कौशल विकास केन्द्र आदि के माध्यम से बेहतर काम किये जा रहे हैं। उन्होंने नवादा जिला में चल रहे आकांक्षी जिला अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। संयुक्त सचिव ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से कहा कि यदि राशन में किसी भी तरह का शिकायत हो तो कम्पलेन करें। लाभुकों को राशन ससमय वितरण करवाएं। उन्होंने कहा कि धरातल पर योजनाओं का उचित क्रियान्वयन आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसका क्रियान्वयन आमजनों के हित के लिए अति आवश्यक है। ऐसी योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समुचित कार्य प्रारूप तैयार किया जाए ताकि योजनाओं का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित हो पाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभागवार लक्ष्य निर्धारित कर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें योजनाओं के माध्यम से सीधा ही लाभान्वित किया जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा संयुक्त सचिव को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l इस बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, कार्यक्रम पदाधिकारी योजना, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग, कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.दीपक कुमार कुशवाहा, डीआईओ एनआईसी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।