नारदीगंज में अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या, एक गिरफ्तार
नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की प्रतिशोध वश लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक गिरानी चौधरी पर पहले हत्या का आरोप था और हाल ही में जेल से छूटकर आया था। उसकी पत्नी की शिकायत पर...

नवादा/नारदीगंज, हिप्र/संसू जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की प्रतिशोध वश लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। घटना रविवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे यदुपुर-भदौर गांव में घटी बतायी जाती है। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घटना में बुरी तरह से घायल अधेड़ को नारदीगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में घायल की रविवार की रात करीब 8:30 बजे मौत हो गयी। मृतक 55 वर्षीय गिरानी चौधरी यदुपुर-भदौर गांव के स्व. दुली चौधरी का बेटा बताया जाता है। वह 2020 में गांव के एक युवक की हत्या के आरोप में नवादा जेल में बंद था। पिछले दो-तीन माह पूर्व ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था। इधर, घटना के बाद नारदीगंज पुलिस ने देर रात करीब 12 बजे आरोपितों में से एक को गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महेन्द्र चौधरी यदुपुर-भदौर गांव के परमेश्वर चौधरी का बेटा बताया जाता है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंची घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ-02 सुनील कुमार नारदीगंज थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की बाबत आसपास के लोगों तथा परिजनों से पूछताछ की। इस बीच फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्यों का संकलन किया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना है। पुलिस लगातार घटना पर नजर बनाये हुए है और पुलिस टीम गांव व आसपास गश्त लगा रही है। इधर, पुलिस ने शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और बॉडी परिजनों को सौंप दिया। छेड़खानी का विरोध करने पर हत्या इस मामले में मृतक गिरानी चौधरी की पत्नी शारदा देवी के बयान पर नारदीगंज थाने में मामला दर्ज है। 28 दिसम्बर को दर्ज नारदीगंज थाना कांड संख्या 454/24 में आरोपितों पर घर पर चढ़कर उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि छेड़खानी का विरोध करने पर उसके पति गिरानी चौधरी को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। बाद में इलाज के क्रम में उसकी सदर अस्पताल में मौत हो गयी। मामले में परमेश्वर चौधरी के बेटे विजय चौधरी व महेन्द्र चौधरी समेत चार को आरोपित किया गया है। युवक की हत्या में था आरोपित पुलिस के मुताबिक गिरानी चौधरी यदुपुर-भदौर गांव के ही एक युवक की हत्या में आरोपित था। 25 अगस्त 2020 को विजय चौधरी के बड़े बेटे जितेन्द्र चौधरी की गांव के बजरंगबली के समीप हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में मृतक की मां मीना देवी के आवेदन पर नारदीगंज थाने में कांड संख्या 192/20 दर्ज है। गिरानी चौधरी समेत 10 लोग इस मामले में आरोपित हैं। वर्जन चार लोगों ने मिलकर यदुपुर-भदौर गांव के एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में शनिवार की रात उसकी मौत हो गयी। मृतक हत्या के एक मामले में आरोपित था। आरोपित पक्ष द्वारा प्रतिशोधवश घटना को अंजाम दिया गया है। एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रेतर कार्रवाई जारी है। ------------- सुनील कुमार, सदर एसडीपीओ-02
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।