Hindi NewsBihar NewsNawada NewsResidents Demand Urgent Repairs for Deteriorating Road Linking Dhmani to Chhatkari in Rajouli

रजौली : धमनी से चटकरी जाने वाली सड़क जर्जर

रजौली के सवैयाटांड़ पंचायत में धमनी से चटकरी गांव को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति बेहद खराब है। बुढियासांख गांव के पास कच्ची सड़क में गड्ढे और कीचड़ के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 29 July 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
रजौली : धमनी से चटकरी जाने वाली सड़क जर्जर

रजौली, एक प्रतिनिधि प्रखंड की सवैयाटांड़ पंचायत की जंगली इलाके धमनी गांव से चटकरी गांव को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हाल में है। खासकर इस पथ पर बुढियासांख गांव से करीब साढ़े किलोमीटर कच्ची सड़क है, जिसकी हालत ज्यादा दयनीय है। लिहाजा आवागमन में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई जगहों पर सड़क की मिट्टी धंस गई है। जिसके चलते ज्यादा परेशानी बढ़ी हुई है। इसी जर्जर रास्ते से होकर लोगों को आवागमन करना पड़ता है। दर्जनों शिक्षक प्रतिदिन बाइक से सवैयाटांड़ पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए इसी रास्ते से जाते हैं। चाहे मौसम जाड़े का हो, गर्मी का या फिर बरसात का।

इस जर्जर रास्ते से होकर महिला-पुरुष शिक्षकों को प्रतिदिन अपने विद्यालयों तक जाना जैसे उनकी नियति बन गई है। बरसात के दिनों में रास्ते में जर्जर सड़क पर कीचड़ हो जाने से रास्ते पर फिसलन हो जाता है। वहीं जगह-जगह सड़क धंस जानी है। सड़क पर गड्ढे हो जाने से बाइक से चलना लोगों के लिए काफी दुश्वार हो जाता है। बता दें कि यह धमनी से सवैयाटांड़ पंचायत के सपही जाने वाली सड़क है। जिससे हर दिन दर्जनों छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती रहती है। आसपास के गांव के लोगों के साथ-साथ रजौली प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी इसी धमनी-चटकरी पथ से होकर सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी, सपही समेत दर्जनों गांवों में जाते हैं। इस पथ से होकर रजौली से सपही जाने के लिए केवल 20 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। वहीं इसके अलावा झारखंड के कोडरमा जिले के नीरू पहाड़ी से होकर सपही जाने पर लगभग 60 किलोमीटर से उपर की दूरी तय करनी पड़ती है। जिसकी वजह से क्षेत्र के अधिकांश लोग जंगल का दुर्गम क्षेत्र होने के बावजूद भी दिन हो या रात इसी धमनी-चटकरी पथ से होकर आना-जाना पसंद करते हैं। सड़क निर्माण होने पर लोगों को होगी सहूलियत प्रखंड की सवैयाटांड़ पंचायत के दर्जनों लोगों ने धमनी से चटकरी को जोड़ने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी निवासी ब्रह्मदेव सिंह, सुरेश सिंह, बाराटांड़ निवासी मो. मनौव्वर अंसारी, रियाजुद्दीन उमर अली, अख्तर अंसारी, मंजूर अंसारी आदि लोगों ने बताया कि धमनी से चटकरी तक सड़के काफी जर्जर हो गई है। सड़क काफी खराब हो गई है। कई जगहों पर सड़क पर मिट्टी धंस गई है। बाइक चलाना काफी मुश्किल हो गई है। खास करके क्षेत्र की महिलाओं को रजौली आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस जर्जर पड़ी धमनी-चटकरी सड़क की मरम्मत को लेकर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ई अरविंद कुमार को व्हाट्सएप पर सूचना देकर सड़क की अविलंब मरम्मत करवाने का अनुरोध किया है। प्रखंड अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द जर्जर सड़क का मरम्मत कराया जाए, ताकि सवैयाटांड़ पंचायत के लोगों को रजौली प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में सहूलियत हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।