पेंशनरों को घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट देगा डाक विभाग
डाक विभाग ने पेंशनरों की परेशानी का बेहतर समाधान निकाला है। उन्हें अब घर बैठे ही लाइफ सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दिया जाएगा। पेंशनरों की पेंशन निर्बाध रूप से जारी रहे, इसके लिए उन्हें जीवन प्रमाण-पत्र...

डाक विभाग ने पेंशनरों की परेशानी का बेहतर समाधान निकाला है। उन्हें अब घर बैठे ही लाइफ सर्टिफिकेट उपलब्ध करा दिया जाएगा। पेंशनरों की पेंशन निर्बाध रूप से जारी रहे, इसके लिए उन्हें जीवन प्रमाण-पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। अब तक सिर्फ बैंक ही यह प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराता था जिससे वृद्ध पेंशनरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। डाक विभाग ने इसी समस्या का समाधान निकाला है। सिर्फ बैंकों में ही उपलब्ध यह सुविधा अब डाक विभाग में लागू होने के बाद पेंशनरों को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और भीड़ से भी बचाव हो जाएगा। बिहार पूर्वी सर्किल के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पोस्ट ऑफिस लोगों तक बेहतर सेवा पहुंचाने को कृत संकल्प है। इसी क्रम में अब लाइफ सर्टिफिकेट भी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जाएंगे। यह योजना पूरे बिहार के साथ ही नवादा में भी उपलब्ध करायी जा रही है।
मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड कराने पर मिलेगी सुविधा
केंद्र व राज्य सरकार के पेंशनरों को हर वर्ष नवंबर माह में जीवित प्रमाण पत्र देना होता है। इसके लिए उन्हें बैंक में कतार में लगना पड़ता है और बेहद परेशानी झेलनी पड़ती है। कभी लिंक फेल रहने तो कभी कोई अन्य समस्या से उनका सामना होता है। पीएमजी अनिल कुमार ने बताया कि इसीलिए यह सुविधा पेंशनरों को घर बैठे ही डाक घर द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए पेंशन पेमेंट ऑर्डर, पीपीओ नंबर और आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी। डाक कर्मी आधार नंबर के माध्यम से सारी जानकारी अपडेट कर देंगे। इसके बाद यह स्वत: ही पेंशन जाने वाले खाते में बैंक के पास सारी जानकारी चली जाएगी। पीएमजी ने बताया कि 70 से 80 वर्ष वाले सीनियर सिटीजन के लिए सुविधा 1 से 30 नवंबर तक तो सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 वर्ष से अधिक वाले को 31 दिसंबर तक उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुविधा का लाभ लेकर पेंशनर सामान्य तौर पर नवंबर माह के बाद भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवा सकते हैं।
