Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPolice Achieves Major Success in Neeraj Prakash Lal Shooting Case in Hisua

व्यवसायी पर जानलेवा हमला का आरोपित पटना से गिरफ्तार

संक्षेप: पुलिस ने हिसुआ दरबार चौक में नीरज प्रकाश लाल पर हुई गोलीबारी के मामले में एक आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना के 24 घंटे के भीतर...

Mon, 22 Sep 2025 04:35 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नवादा
share Share
Follow Us on
व्यवसायी पर जानलेवा हमला का आरोपित पटना से गिरफ्तार

हिसुआ, संवाद सूत्र। पिछले दिनों 25 जुलाई की रात लूटपाट की नियत से हिसुआ दरबार चौक स्थित शहर के जाने-माने इलेक्ट्रोनिक्स व्यवसायी नीरज प्रकाश लाल पर की गई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तकनीकी सर्विलांस एवं मानवीय इंटेलिजेंस की सहायता से पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से एक आरोपित को पटना के खेमनीचक से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के चातर निवासी विनोद कुमार के पुत्र ऋतिक रोशन के रूप में की गई है। मामले में अबतक कुल 4 अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। इसी कांड के एक गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस के उपर गोलीबारी कर भागने के दौरान पुलिस द्वारा एनकाउंटर भी किया गया था।

जिसमें वह अपराधी जख्मी हो गया था। गौरतलब है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। गठित एसआईटी टीम में हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व नरहट थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह सहित कई अन्य पुलिस अफसरों के साथ ही डीआईयू टीम को शामिल किया गया था। अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने पटना एसटीएफ व पटना, नालंदा और गयाजी सहित कई अन्य जिलों की डीआईयू संग समन्वय बनाकर काम कर रही थी। तीन अपराधी पूर्व में हुए थे गिरफ्तार पुलिस को पहली सफलता 4 अगस्त को मिली थी। जब पुलिस ने जहानाबाद जिले के सकुराबाद इलाके से दो आराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। उसी जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के नित्यानंद का बेटा अभिषेक कुमार उर्फ विशाल कुमार और सकुराबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के राकेश रंजन उर्फ राकेश सिंह का बेटा आयुष कुमार उर्फ राजवीर रंजन को गिरफ्तार किया गया था। जबकी दूसरी सफलता 12 अगस्त को मिली, जब कांड में शामिल तीसरे अपराधी को सदर एसडीपीओ 2 राहुल सिंह की मॉनिटरिंग में पुलिस और एसटीएफ की टीम ने राजस्थान भागने के दौरान गयाजी रेलवे स्टेशन से गयाजी जिले के ही अलीपुर थाना क्षेत्र के रुपसपुरा निवासी सुधीर सिंह के 22 वर्षीय बेटा निखिल को गिरफ्तार किया था। इस गोलीबारी मामले में मुख्य लाइनर सहित तीन अभियुक्त अभी भी फरार है।