भक्ति गीतों की धुन पर जागरण में रात भर झूमते रहे लोग
छठ पूजा के अवसर पर आयोजित जागरण कार्यक्रम में उपस्थित लोग रात भर झूमते रहे। शहर के स्टेशन रोड स्थित छठ पूजा समिति द्वारा माता के मन्दिर प्रांगण में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम...

नवादा, नगर संवाददाता।
छठ पूजा के अवसर पर आयोजित जागरण कार्यक्रम में उपस्थित लोग रात भर झूमते रहे। शहर के स्टेशन रोड स्थित छठ पूजा समिति द्वारा माता के मन्दिर प्रांगण में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ समाजसेवी सह शिक्षाविद डॉ.आर.पी.साहू, समाजसेवी सह व्यवसायी रवि गुप्ता तथा समाजसेवी राजू सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सभी अतिथियों को जागरण कमेटी द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम का आरंभ हुआ। इलाहाबाद और वाराणसी से आए कलाकारों ने श्री राम और श्री कृष्ण लीलाओं से जुड़ी प्रस्तुति दे कर सभी को सम्माहित कर लिया, जबकि भक्ति गीतों की प्रस्तुति शुरू होने के बाद सभी दर्शकों के कदम थिरक उठे। कार्यक्रम की सफलता में समिति के सुजीत कुमार, रंजन कुमार, पप्पू कुमार, ओम प्रकाश आदि के अलावा अन्य सक्रिय सदस्यों ने भागीदारी निभाई। दूसरी ओर, शहर के ही गढ़ पर के नारदीगंज रोड स्थित छठ पूजा समिति द्वारा भगवान भास्कर के मन्दिर प्रांगण में भव्य जागरण का आयोजन किया गया। यहां डीडीसी दीपक मिश्र, डॉ.आर.पी.साहू और रवि गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर जागरण की शुरुआत की। जागरण कमेटी के सारे पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे और सारी व्यवस्था की कमान सुचारू रूप से संभाले रखा।
