ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादासदर अस्पताल में भी अब गर्भवती महिलाओं को रिफ्रेशमेंट

सदर अस्पताल में भी अब गर्भवती महिलाओं को रिफ्रेशमेंट

सदर अस्पताल में हरेक महीने की नौ तारीख को लगनेवाले प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा के तहत शिविर में जांच को आनेवाली महिलाओं को अब रिफ्रेशमेंट दिया जाने लगा है। शनिवार को आयोजित कैंप में महिलाओं को...

सदर अस्पताल में भी अब गर्भवती महिलाओं को रिफ्रेशमेंट
हिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 11 Nov 2019 12:15 PM
ऐप पर पढ़ें

सदर अस्पताल में हरेक महीने की नौ तारीख को लगनेवाले प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा के तहत शिविर में जांच को आनेवाली महिलाओं को अब रिफ्रेशमेंट दिया जाने लगा है। शनिवार को आयोजित कैंप में महिलाओं को रिफ्रेशमेंट के तौर पर दो छेना की मिठाईयां दी गयी। बता दें कि केन्द्र सरकार ने इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के गर्भ सहित स्वास्थ्य के नि:शुल्क जांच की व्यवस्था की है। पूर्व में सदर अस्पताल में आयोजित शिविर में आनेवाली महिलाओं को किसी प्रकार का रिफ्रेशमेंट नहीं दिया जाता था। आपके अपने अखबार ने इस मुद्दे को प्रखरता से उठाया। यहां तक डीएम के साथ होनेवाली पत्रकारों की मासिक बैठक में भी मुद्दे को उठाया गया। जिसके बाद डीएम कौशल कुमार ने मामले पर संज्ञान लिया। अंतत: आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की मुहिम रंग लायी और शिविर में महिलाओं को रिफ्रेशमेंट दिया जाने लगा। शनिवार को जहां सभी विभागों में सन्नाटा पसरा था। वहीं महिला व प्रसूति विभाग में गर्भवती महिलाओं का तांता लगा रहा। करीब 250 महिलाएं नियमित जांच के लिए शिविर में पहुंची थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें