ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादानगर परिषद ने मुख्य बाजार को बनाया रेड जोन

नगर परिषद ने मुख्य बाजार को बनाया रेड जोन

(पेज चार) गब ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग

नगर परिषद ने मुख्य बाजार को बनाया रेड जोन
हिन्दुस्तान टीम,सासारामMon, 06 Dec 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

डेहरी। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने तथा सड़क पर लगने वाली फुटपाथी दुकानों को दूसरी जगह ले जाने को लेकर सोमवार को प्रशासन ने दुकानदारों के साथ गांधी स्मारक परिसर में बैठक की, जिसमें शहर को अतिक्रमण मुक्त करने एवं सड़कों पर यातायात सुचारू बनाने पर विचार किया गया। बैठक में दुकानदारों ने प्रशासन से कहा कि नगर परिषद शहर में पहले वेन्डर जोन की व्यवस्था करे। उसके बाद फुटपाथी दुकानदारों को बाजार से हटाया जाए। बैठक में दुकानदारों ने कहा कि मुख्य बाजार में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करना एवं सड़कों पर यातायात सुचारू करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। पुलिस यातायात सुचारू करने के लिए प्रयासरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें