ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादानवादा डाक मंडल ने लगाया दम, बिहार फिर से बना नंबर वन

नवादा डाक मंडल ने लगाया दम, बिहार फिर से बना नंबर वन

आईपीपीबी महा लॉग इन दिवस पर मंगलवार को अंतिम रूप से एक दिन में 3 लाख लाख 27 हजार 849 लोगों को लगभग 23.5 करोड़ रुपये का भुगतान कर देश भर में बिहार प्रांत के डाक विभाग ने अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है तो...

नवादा डाक मंडल ने लगाया दम, बिहार फिर से बना नंबर वन
हिन्दुस्तान टीम,नवादाThu, 21 May 2020 01:25 PM
ऐप पर पढ़ें

आईपीपीबी महा लॉग इन दिवस पर मंगलवार को अंतिम रूप से एक दिन में 3 लाख लाख 27 हजार 849 लोगों को लगभग 23.5 करोड़ रुपये का भुगतान कर देश भर में बिहार प्रांत के डाक विभाग ने अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है तो नवादा मंडल ने भी अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ सूबे में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इस समय जब कोई बैंक सामने नहीं आ रहा है ऐसे में डाकघर समस्त लोगों के घर जाकर आधार आधारित भुगतान प्रणाली के द्वारा लोगों को पैसों का भुगतान कर रहा है। पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देशन में पूरे देश में अद्भुत कीर्तिमान बनाए जाने पर हर्ष का माहौल है। ताजा उपलब्धि में सहयोगी बनी नवादा मंडल के डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल समेत उनकी पूरी टीम की सराहना बिहार पूर्वी सर्किल के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने की है। सहायक डाक अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार धीरज व नवीन कुमार तथा निरीक्षक राम जी राय व सुरेन्द्र कुमार व मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव जितेन्द्र कुमार एवं आईपीपीबी के शाखा प्रबंधक बृज किशोर की सक्रिय भागीदारी से नवादा ने भी रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर अव्वल स्थान हासिल कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बिहार व नवादा ने गत लॉग इन दिवस के प्रदर्शन को फिर से दोहराया है और प्रतिमान को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए मजबूती दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें