Nawada Officials Plan Relocation of Fruit and Vegetable Vendors to Remove Encroachments फल और सब्जी के थोक विक्रेता दें सही दस्तावेज, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNawada Officials Plan Relocation of Fruit and Vegetable Vendors to Remove Encroachments

फल और सब्जी के थोक विक्रेता दें सही दस्तावेज

नवादा शहर में अतिक्रमण हटाने और फल एवं सब्जी के थोक विक्रेताओं को नई जगह आवंटित करने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बैठक की। उन्होंने विक्रेताओं से आवश्यक दस्तावेज जमा करने को कहा ताकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 29 Dec 2024 01:55 PM
share Share
Follow Us on
फल और सब्जी के थोक विक्रेता दें सही दस्तावेज

नवादा, नगर संवाददाता नवादा शहर से अतिक्रमण हटाने और फल व सब्जी के थोक विक्रेताओं को नई जगह आवंटन देने के उद्देश्य से सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने फल और सब्जी के थोक विक्रेताओं से कई महत्वपूर्ण और सही दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है ताकि उन्हें निर्धारित स्थल पर जगह आवंटित किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैसे सभी फल व सब्जी के थोक विक्रेता, जो बुधौल में अपनी दुकान लगाना चाहते हैं, उन्हें पैन नंबर, लेबर लाइसेंस, बिल्टी, आईटी रिटर्न आदि दस्तावेज जमा करने होंगे। इसके तहत सभी को एक फार्मेट भी दिया जाएगा। इसके आधार पर ही सही दुकानदार का चयन होगा। उन्होंने कहा कि नवादा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएम के निर्देश पर फल एवं सब्जी के थोक विक्रेताओं को बुधौल बस स्टैंड के समीप स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मीट और मछली के विक्रेताओं को भी दूसरे जगह पर शिफ्ट कराया जाएगा। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन की ओर से नित्य नए कार्य किये जा रहे हैं। इस दौरान बजरंग दल के जितेंद्र प्रताप जीतू, विश्व हिंदू परिषद के कैलाश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में फल और सब्जी विक्रेताओं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।