ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादानवादा नप : वार्ड 42 के लिए बंपर वोटिंग, 64.23 मतदान

नवादा नप : वार्ड 42 के लिए बंपर वोटिंग, 64.23 मतदान

भीषण गर्मी में वोटरों का उत्साह चरम पर रहा। नवादा नगर परिषद के वार्ड संख्या 42 के लिए हुए उप निर्वाचन में 64.23 फीसदी वोटरों ने मतदान किया। वार्ड के राजादेवर, नंदलाल बिगहा और पाण्डे बिगहा के कई...

नवादा नप : वार्ड 42 के लिए बंपर वोटिंग, 64.23 मतदान
हिन्दुस्तान टीम,नवादाSat, 10 Jun 2023 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता।

भीषण गर्मी में वोटरों का उत्साह चरम पर रहा। नवादा नगर परिषद के वार्ड संख्या 42 के लिए हुए उप निर्वाचन में 64.23 फीसदी वोटरों ने मतदान किया। वार्ड के राजादेवर, नंदलाल बिगहा और पाण्डे बिगहा के कई हिस्सों के मतदाता अहले सुबह से मतदान करने को कतार में नजर आएं। महिलाओं का उत्साह चरम पर नजर आया। पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की भीड़ अधिक रही। शाम पांच बजे तक 66.23 फीसदी महिलाओं ने अपने वोट डाले, तो पुरुषों का मतदान प्रतिशत 62.31 फीसदी रहा। वार्ड संख्या 42 में चार बूथ बनाए गये थे। नंदलाल बिगहा के 02, राजादेवर के 01 और पाण्डेबिगहा के 01 मतदान केन्द्र पर मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की। पिछले साल 18 दिसम्बर को नगर निकाय चुनाव में 49.64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, वहीं वार्ड संख्या 42 में मतदान प्रतिशत इससे कहीं ज्यादा रहा और 64.23 फीसदी वोटरों ने अपने हक का वोट डाला। वार्ड पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे चार प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गई है, जो 11 जून के मतगणना के बाद खुलेगी। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। वहीं विभिन्न स्तर पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मतदान प्रक्रिया पर नजर बनाए थे। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न करा लिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें