अलविदा 2024 : अपनी लगन से खिलाड़ियों ने दिलायी नवादा को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान
नवादा के खिलाड़ियों ने 2024 में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। ताइक्वांडो में 45 पदक, क्रिकेट में उत्कृष्टता और बैडमिंटन में आर्यन की सफलता ने नवादा का नाम रोशन किया।...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। गांव के खेतों से शुरू कर खुद को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने वाले खिलाड़ियों ने अपने संसाधन और जोश भरे लगन के बूते नवादा जिले को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में कामयाबी पायी है। वर्ष 2024 इस बात का साक्षी रहा है कि नवादा को कई बार गौरवान्वित होने का मौका मिला है। सतत निखरने के संसाधनों का अभाव जरूर टीस बन कर जिले के खिलाड़ियों के दिलों में घर किए बैठा है लेकिन इससे निराश हुए बिना सिर्फ अपने हौसले और अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के बल पर नित नए पायदान चढ़ रहे जिले के खिलाड़ियों की उपलब्धियां नवादा को गर्वित कर रही हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेल चुके अनेक खिलाड़ियों का प्रवेश अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में होना 2025 में असीमित फलक खोले सामने खड़ा है। ताइक्वांडो में सबसे अधिक पदक दिलाया खिलाड़ियों ने साल 2024 में नवादा जिला के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण पदक समेत कुल 45 जीतकर नवादा जिला का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव सोनू कुमार ने बताया कि 34वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप, 2024 में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में रूपम पांडेय, आरूषि अरिदमन, निर्जल कुमार, आदित्या राज वर्मा, करण यादव, आदित्या राज जबकि रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में वरुण कुमार, अनुष्का कुमारी और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में रौशनी कुमारी, जस्सी रॉय, आरुष अरिदमन, सिमरन, रवि रंजन, कौशल कुमार , आश्या आर्या व सानू गुप्ता शामिल रहे। राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो चैंपियनशिप, 2024 में स्वर्ण पदक जीत कर खुशी कुमारी, अनुष्का कुमारी, रूपम पांडेय, स्वीटी कुमारी, वरूण कुमार, करण यादव, आदित्या राज वर्मा, आरुष अरिदमन ने अपना लोहा मनवाया तो रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी आरुषि अरिदमन व निर्जल कुमार तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी आलिया राज, आदित्य राज, श्रेशी सोनी व साजिव कुमार ने भी खूब प्रभाव छोड़ा। सीबीएसई ईस्ट जोन नेशनल तथा नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप, 2024 में भी जिले के खिलाड़ियों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा जबकि 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो चैंपियनशिप, 2024 व 38 सब जूनियर राष्टीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप, 2024 में भी यहां के खिलाड़ियों का जलवा रहा। साल 2024 नवादा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा रहा, जिसमें जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी पहली बार राष्टीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में नवादा जिला को कुल 13 पदक जीते, जिसमें 06 स्वर्ण पदक रहे। --------------------- क्रिकेट का स्वर्णिम काल रहा 2024 नवादा। वर्ष 2024 नवादा क्रिकेट का स्वर्णिम काल रहा। नवादा की सीनियर टीम ने अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में गया, नालंदा, जहानाबाद, अरवल जैसी टीमों को हराकर अपने ग्रुप में चैंपियन रही। वहीं, अंडर-19 टूर्नामेंट में भी नवादा के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसी के फलस्वरुप इस वर्ष नवादा जिले से स्टेट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी रही। वारिसलीगंज के ऋषि राज ने रणजी ट्रॉफी, युवा होंडा क्रिकेट क्लब के दीपक कुमार ने सीके नायडू ट्रॉफी, नवादा के सौरभ सुमन एवं अनुराग कुमार ने विजय माकंड़ ट्रॉफी में बिहार का प्रतिनिधित्व किया। वहीं, अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में नवादा के यीशु का चयन ने सबको गौरवान्वित किया, वहीं महिला खिलाड़ियों के लिए भी यह वर्ष काफी अच्छा रहा। अंडर-19 महिला ट्रॉफी में नारदीगंज की मुस्कान वर्मा ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया एवं नवादा से प्रिया राज ने अंडर-15 में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार टीम में बेहतर प्रदर्शन किया। इधर, नवादा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनन्द को एक बार फिर बीसीसीआई ने अंडर-16 से प्रमोट करके अंडर-19 में मैनेजर के रूप में काम करने का मौका दिया, जहां बिहार की टीम ने अंडर-19 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए असम, केरल, सिक्किम एवं राजस्थान जैसी मजबूत टीमों को हराया। ------------------------ बैडमिंटन में रहा आर्यन का राज नवादा। बैडमिंटन को लगातार ऊंचे पायदान पर ले जा रहे राज आर्यन का इस पूरे वर्ष एक छत्र राज रहा। साल 2024 में भी आर्यण राज ने अपना लोहा मनवाया। नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी गुलशन कुमार ने बताया कि राज आर्यन ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बैडमिंटन चैम्पयनशिप एवं खेलो इंडिया के लिये क्वालीफाई किया तथा सीनियर बैडमिंटन चैम्पयनशिप के मिश्रित युगल के उप विजेता भी बने। ------------------- अन्य खेलों में भी रहा है जिले के खिलाड़ियों का जलवा नवादा। नवादा की बड़ी पहचान कुश्ती में भी रही है। कुश्ती के अलावा हैंडबॉल, भारोत्तोलन आदि प्रतियोगिता में नवादा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। रग्बी फुटबॉल में भी नवादा की टीम का जलवा रहा। स्टेट से लेकर नेशनल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। इधर, एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया। ------------------------ खेल गुरुओं ने भी नवादा की पहचान की पुख्ता नवादा। खिलाड़ियों के अलावा जिले के खेल गुरुओं ने भी अपनी उपलब्धियों से नवादा जिले की पहचान वर्ष 2024 में काफी पुख्ता की है। भारोतोलन में अरविंद कुमार तो हैंडबॉल में कोच संतोष कुमार वर्मा, क्रिकेट में मनीष आनन्द आदि के लगन व परिश्रम ने 2024 को उपलब्धिपरक बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।