ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार नवादानवादा की टीम विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए रवाना

नवादा की टीम विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए रवाना

कला, संस्कृति एवं युवा विकास के आलोक में राज्य स्तरीय अंडर- 14 खो-खो की टीम राजकीय मध्य विद्यालय गोविंदपुर से गोपालगंज के लिए रवाना हुई। 14 से 16 मार्च तक गोपालगंज में आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए...

नवादा की टीम विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए रवाना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नवादाMon, 14 Mar 2022 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नवादा। नगर संवाददाता

कला, संस्कृति एवं युवा विकास के आलोक में राज्य स्तरीय अंडर- 14 खो-खो की टीम राजकीय मध्य विद्यालय गोविंदपुर से गोपालगंज के लिए रवाना हुई। 14 से 16 मार्च तक गोपालगंज में आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए नवादा के खिलाड़ी कोच मुकेश कुमार व पुष्पा शर्मा के साथ रवाना हुए हैं। इसके साथ ही अंडर-17 और 19 बालक व बालिका भारोत्तोलन टीम पटना के लिए रवाना हुई है। यह टीम पटना में 14 से 16 मार्च तक प्रतियोगिता में भागीदारी निभाएगी। यह टीम कोच पंकज कुमार के साथ शारीरिक शिक्षा के राज्य स्तरीय खिलाड़ी अरविंद कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी अंजली कुमारी, मनीषा कुमारी आदि के साथ रवाना हुई है।

हरिश्चंद्र स्टेडियम नवादा से जिला जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे कर रवाना किया। अंडर-14 खो-खो के खिलाड़ियों में शिल्पी राज, काजल कुमारी, राधा कुमारी, मुस्कान कुमारी, रंजना कुमारी, वंदना कुमारी, प्रियंका कुमारी, सलोनी कुमारी, मुस्कान, सानिया कुमारी और अंडर-19 भारोत्तोलन बॉयज की टीम में मिथुन कुमार, सोनू कुमार, अजय कुमार, सर्वेंद्र कुमार, साहिल कुमार, अंकित कुमार, अवधेश कुमार, राहुल कुमार शामिल हैं जबकि बालिकाओं की टीम में मुनचुन कुमारी, निर्जला कुमारी, जिया, सिद्धि, राखी, रीना, करिश्मा शामिल हैं। अंडर- 17 बालक की टीम में चंदन कुमार, सचिन कुमार, कन्हैया प्रसाद, दीपू कुमार, अमित कुमार तथा बालिका टीम में पूजा कुमारी, रितु कुमारी, संजना कुमारी, अमीषा कुमारी, श्वेता कुमारी, नीतू कुमारी, रिंकी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, शिवानी कुमारी आदि शामिल हैं। सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित खेल शिक्षक अलख देव प्रसाद ने जीतने की शुभकामनाएं दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें